कानपुर देहात: तीन विधानसभाओं के 10 लाख वोटर 03 लोकसभाओं के लिए करेंगे मतदान
कानपुर देहात, 12 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव-2024 के चौथे चरण में सोमवार (13 मई) को जनपद की तीन विधानसभाओं में चुनाव सम्पन्न होगा। इसमें इटावा, कन्नौज व अकबरपुर लोकसभा क्षेत्रों से जुड़े सिकंदरा, रसूलाबाद व अकबरपुर विधानसभा में मतदान होगा। इसमें 845 मतदान केंद्रों पर लगभग 10 लाख से अधिक मतदाता अपने मत का उपयोग करेंगे।
तीन चरणों के चुनाव सम्पन्न होने के बाद चौथे चरण में उत्तर प्रदेश के 13 लोकसभा सीटों के लिए 13 मई को मतदान होगा। इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जनपद में तीन लोकसभा सीटों की तीन विधानसभाओं में सोमवार को मतदान होगा।
जिला निर्वाचान अधिकारी ने बताया कि जनपद में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए 14 जोनल व 102 सेक्टर मजिस्ट्रेट कमान संभालेंगे। इन क्षेत्रों के 10,01803 मतदाता अपने मत का उपयोग करेंगे, जिसमें मुख्य 534806 पुरुष, 466963 महिला व 34 किन्नर समाज के मतदाता शामिल हैं। इनमें रसूलाबाद क्षेत्र के 330900 मतदाता 260 मतदान केंद्रों पर बने 384 बूथों पर वोट डालेंगे। इनमें 176517 पुरुष, 154169 महिला व 14 तीसरी लिंग के मतदाता शामिल हैं। जबकि अकबरपुर रनियां विधानसभा क्षेत्र के 335632 मतदाता 273 मतदान केंद्रों पर बने 384 बूथों पर वोट की चोट करेंगे। इनमें 177588 पुरुष, 156057 महिला व 11 तीसरी लिंग के मतदाता शामिल हैं। इसी तरह इटावा लोकसभा क्षेत्र के 337247 मतदाता 312 मतदान केंद्र पर बनाए गए 405 बूथों पर वोट डालेंगे। इनमें 180501 पुरुष, 156737 महिला व 09 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं।
मतदान बढ़ाने की कवायद शुरू
जिला प्रशासन ने पहले की अपेक्षा इस बार और अधिक मतदान के लिये तैयारी कर ली है। लगातार मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। मतदान केन्द्रों पर हर उस मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है जो बूथ पर जरूरी है। वहीं, बुजुर्ग व विकलांग मतदाताओं के लिए भी उचित व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की है। बढ़ती गर्मी के चलते जहां कुछ लोग मतदान प्रतिशत के कम होने की उम्मीद बता रहे हैं। जिला प्रशासन इन कवायदों को दूर करने की भरकस कोशिश कर रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश/दीपक/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।