दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड के विशिष्ट अतिथि बने उप्र के 10 लाभार्थी, बढ़ाएंगे गौरव

दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड के विशिष्ट अतिथि बने उप्र के 10 लाभार्थी, बढ़ाएंगे गौरव
WhatsApp Channel Join Now
दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड के विशिष्ट अतिथि बने उप्र के 10 लाभार्थी, बढ़ाएंगे गौरव


- वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, बाराबंकी एवं खीरी के हैं ये लाभार्थी

- लाभार्थियों के साथ सहयोग के लिए भेजे गए एक-एक नोडल अधिकारी

लखनऊ, 25 जनवरी (हि.स.)। देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड के अवसर पर उत्तर प्रदेश के प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 10 लाभार्थियों को विशेष अतिथि के रूप में कर्तव्य पथ पर प्रतिभाग करने के लिए आमंत्रित किया गया है। इसके लिए जनपद वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, बाराबंकी एवं खीरी से दो-दो लाभार्थी गणतंत्र दिवस परेड में प्रतिभाग के लिए चिन्हित किए गए हैं। ये लाभार्थी दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गणतंत्र दिवस आयोजित होने वाली परेड में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को आमंत्रित किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया। साथ ही चयनित लाभार्थियों को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि यह उत्तर प्रदेश के लिए गौरव की बात है। इसमें हमारी थारू जनजाति की एक महिला, एक दिव्यांग और सामान्य लाभार्थी शामिल है। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश को कुल 36.15 लाख आवास निर्माण का लक्ष्य भारत सरकार से प्राप्त हुआ था, जिसके सापेक्ष अब तक 34.34 लाख आवास का निर्माण पूर्ण कराया जा चुका है। शेष आवास निर्माणाधीन है। इसी तरह मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत 2.57 लाख लाभार्थियों को पक्के घर दिए गए हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में उप्र टाॅप पर

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि यह भी गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास उपलब्ध कराने में उत्तर प्रदेश देश में पहले स्थान पर है। उन्होंने बताया कि जिन राज्यों ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लक्ष्य को पूरा नहीं किया है, वह भी केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश को आवांटित किए हैं और हम उन्हें भी पूरा कराने में सफल हुए हैं।

इन लाभार्थियों का हुआ है चयन

ग्राम्य विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी ने बताया कि जिन लाभार्थियों को दिल्ली भेजा गया है, उनमें लखीमपुर खीरी की सुनीता व कमलेश कुमार, अयोध्या के अमरनाथ व विजय कुमार, वाराणसी की मंजू देवी व सिकंदर मौर्य, गोरखपुर की अनीता व उर्मिला देवी तथा बाराबंकी की ऊषा व रेशमा बानो है।

परिवार के एक सदस्य भी गणतंत्र दिवस परेड की बनेंगे साक्षी

प्रत्येक जनपद से इन लाभार्थियों के साथ एक-एक नोडल अधिकारी सहयोग के लिए गए हैं। राज्य स्तर से संयुक्त आयुक्त स्तर के एक अधिकारी को समन्वय के लिए नोडल अधिकारी नामित किया गया है, जो लाभार्थियों के साथ ही दिल्ली के लिए प्रस्थान किए। लाभार्थियों के साथ इस विशेष कार्यक्रम के साक्षी के रूप में उनके परिवार का एक सदस्य भी साथ में गया है।

दिल्ली में ही करेंगे रात्रि विश्राम, 27 को लौटेंगे वापस

26 जनवरी को प्रातः सात बजे सभी लाभार्थी गणतंत्र दिवस परेड कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए कर्तव्य पथ पहुचेंगे। कार्यक्रम समाप्ति के बाद नई दिल्ली में रात्रि विश्राम करेंगे। 27 जनवरी को अपने गृह जनपद के लिए प्रस्थान करेंगे। परेड देखने की लाभार्थियों में उत्सुकता व खुशी है।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story