फिरोजाबाद: दस हजार के इनामी सहित दो अपराधी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now


फिरोजाबाद, 17 मार्च (हि.स.)। जनपद के दो थाना क्षेत्रों की पुलिस ने शुक्रवार को गैंगस्टर में वांछित दस हजार के इनामी सहित दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक अपराधी के खिलाफ नकली नोट को असली बताकर बाजार में चलाने का मुकदमा दर्ज है।

शिकोहाबाद थाना प्रभारी हरवेन्द्र मिश्रा पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। तभी उन्होंने सूचना पर गैंगस्टर में वांछित अभियुक्त कांशीराम कॉलोनी निवासी शिवम कुमार उर्फ चिल्ला को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। अभियुक्त पर 10 हजार रुपये का इनाम था। उसके खिलाफ छह से अधिक आपराधिक मुकदमें दर्ज है।

इसी तरह एक सूचना पर रामगढ़ प्रभारी निरीक्षक रवि त्यागी ने गैंगस्टर में वांछित अकबरपुर राजा का ताल निवासी रामवीर को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना रामगढ़ पर नकली नोट छाप कर बाजार में असली नोट के रूप मे चलाने का मुकदमा दर्ज है।

हिन्दुस्थान समाचार/कौशल

Share this story