गाजियाबाद में अवैध रूप से चल रहे आठ ओयो होटल सीज, मालिकों में मचा हड़कम्प

WhatsApp Channel Join Now
गाजियाबाद में अवैध रूप से चल रहे आठ ओयो होटल सीज, मालिकों में मचा हड़कम्प


गाजियाबाद, 15 अक्टूबर (हि.स.)। साहिबाबाद में अवैध रूप से चलाए जा रहे 8 ओयो होटल को पुलिस ने सेट कर दिया। सहायक आयुक्त रजनीश उपाध्याय के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई के बाद होटल संचालकों में हड़कम्प की स्थिति है।

एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि सूचना मिली थी कि साहिबाबाद क्षेत्र में कुछ होटल अवैध रूप से संचालित किया जा रहे हैं। उनके पास कोई भी वैध कागज नहीं है जिसको लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को पत्राचार किया गया। इसके बाद मंगलवार को होटलों की जांच पड़ताल को गयी। किसी भी होटल के संचालक के पास वैध कागजात नहीं पाए गए। इसके बाद सराय एक्ट 1867 के अन्तर्गत बगैर पंजीकरण चल रहे 8 ओयो होटल सीज कर दिए गए। इन होटलों में ओम पैलेस होटल, जीटी रोड़ सर्विस लाईन पीएनबी के पास, ब्लू मून होटल, एम4यू सिनेमा राजेन्द्र नगर के पास, पीएनबी बैंक के ऊपर, देव इन होटल इन्डियन ओवरसीज बैंक के ऊपर, औरचिड होटल मदर डेयरी के पास, रॉयल ब्लू होटल मदर डेयरी के पास, सनसाईन होटल बैंक ऑफ बडौदा के ऊपर, कम्फर्ट इन होटल इन्डियन ओवरसीज बैंक के ऊपर, सनसाईन होटल जीटी रोड पर राम कृष्ण विहार कॉलोनी हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story