संत के खिलाफ बिजली विभाग ने जारी की 13 लाख रूपये की आरसी, आक्रोश
बुलंदशहर,07 जुलाई(हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बिजली विभाग की बड़ी चूक और करतूत सामने आई है। 110 वर्ष के संत के खिलाफ बिजली विभाग ने 13 लाख रुपये की फर्जी आरसी जारी कर दी। स्थानीय विधायक के हस्तक्षेप के बाद अफसरों ने विभाग की गलती मानी।
बिजली विभाग ने संत संन्यासी बाबा उर्फ डलुआ को 13 लाख की फर्जी आरसी जारी कर विभाग के चक्कर लगाने पर मजबूर कर दिया। जब संत ने विद्युत विभाग के अफसरों से गुहार लगाई तो कोई सुनवाई नहीं हुई। बार-बार चक्कर लगाने के बाद चीफ इंजीनियर ने शिकायत के बाद एक्सईएन को जांच के आदेश तो दिए लेकिन कोई निस्तारण नहीं हुआ। जब संत ने अनूपशहर विधायक संजय शर्मा से पूरे मामले की शिकायत की तो विधायक ने मामले में हस्तक्षेप किया। विधायक के हस्तक्षेप के बाद अफसर हरकत में आये और आनन-फानन में आरसी वापस की गई।
संत सन्यासी बाबा के आश्रम पर बिजली विभाग ने वर्ष 1911 का कनेक्शन दर्शाया है। फर्जी आरसी जारी करने के बाद तहसील की टीम आश्रम की कुर्की भी करने पहुंच गई। बिजली विभाग के उत्पीड़न से परेशान बाबा ने अनूपशहर विधायक संजय शर्मा से गुहार लगाई तो विधायक ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए बिजली विभाग के अफसरों की जमकर क्लास लगाई। विधायक की सख्ती के बाद अफसर हरकत में आये और कनेक्शन को पीडी कर आरसी रिकॉल की गई।
पूरे मामले पर विधायक संजय शर्मा का कहना है कि किसी का भी उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बिजली विभाग के अफसरों को सख्त चेतावनी दी गई है कि भविष्य में इस प्रकार की घटना पर कड़ी कार्रवाई शासन की तरफ से कार्रवाई की जाएगी।
चीफ इंजीनियर राहुल अग्रवाल का कहना है कि विधायक की शिकायत के बाद एक्सईएन को आरसी वापस करने के निर्देश दिए गए हैं। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/सचिन शर्मा/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।