बिहार में चोरी की बाइक से शराब तस्करी करने वाले छह अभियुक्त गिरफ्तार
देवरिया, 07 अप्रैल (हि.स.)। श्रीरामपुर थाना की पुलिस ने रविवार को चोरी के वाहनों से बिहार राज्य में शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 13 मोटर साइकिल, अवैध शस्त्र और देशी शराब बरामद की है। प्रभारी निरीक्षक ने बैकुण्ठपुर मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान तीन मोटरसाइकिल पर सवार छह अभियुक्त को गिरफ्तार किए गये हैं।
मूलरूप से बिहार राज्य के रहने वाले अभिषेक सिंह,राजू यादव, अमरजीत कुमार, विशाल कुमार, सरोज कुमार और देवरिया के विवेक कुमार कुशवाहा है। इनकी निशानदेही पर चीनी मिल प्रतापपुर के पीछे झरिया नदी के किनारे जंगल में छिपाकर रखी कुल चोरी की 10 मोटरसाइकिल बरामद की है। इसके अलावा चार पेटी देशी शराब,एक तमन्चा मय दो कारतूस मिला है।
यह लोग चोरी की मोटरसाइकिल से बिहार में शराब तस्करी का कार्य करते थे। अच्छा ग्राहक मिलने पर चोरी की मोटरसाइकिल को भी बेच देते थे। बिहार के थानों में बाइक चोरी के मुकदमें दर्ज हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ज्योति//दीपक/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।