अष्टधातू की मूर्ति के साथ पांच आरोपित गिरफ्तार

अष्टधातू की मूर्ति के साथ पांच आरोपित गिरफ्तार


देवरिया, 18 सितम्बर (हि.स.)। सलेमपुर थाना पुलिस ने सोमवार को नदावर पुल के पास चेकिंग के दौरान एक कार में सवार पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से अष्टधातु की मूर्ति बरामद हुई है।

प्रभारी उपनिरीक्षक अश्वनी प्रधान ने बताया कि नदावर पुल के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक चार पहिया वाहन को रोककर तलाशी ली तो उसमें पांच युवक एक अष्टधातु मूर्ति के साथ मौजूद है। पूछने पर वो पुलिस को गुमराह करने लगे।

पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम देवरिया के टोला अहिबरन राय निवासी रामाकांत कुशवाहा, राजेपुर निवासी सतीश चन्द्र ध्यानी, राधेश्याम गौतम, आजमगढ़ निवासी आकाश यादव और जौनपुर के धरमपुर गांव निवासी प्रशांत पाटिल बताया है।

वह यह मूर्ति को बेचने की फिराक में थे, बाजार में इसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये से अधिक होगी। मूर्ति का वजन 08 किलोग्राम है, जिसे कब्जे में लेकर अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ज्योति/दीपक/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story