हाईवा की चपेट में आकर बुजुर्ग की मौत

WhatsApp Channel Join Now
हाईवा की चपेट में आकर बुजुर्ग की मौत


मीरजापुर, 16 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जनपद में अदलहाट थाना क्षेत्र के नरायनपुर ओवरब्रिज से पहले सिकिया गांव के सामने सोमवार देर रात सड़क हादसे में 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब सिकिया गांव निवासी बल्लू यादव साइकिल से घर लौट रहे थे। तभी वाराणसी से सौनभद्र की ओर जा रहे तेज रफ्तार हाईवा ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

दुर्घटना के बाद हाईवा चालक वाहन को बाईपास पर छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल बुजुर्ग को पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक बल्लू यादव के कोई संतान नहीं थी। उन्होंने अपने भाई के पुत्र को दत्तक रूप में अपनाया था। पुलिस ने हाईवा को कब्जे में लेकर नरायनपुर चौकी पर खड़ा करा दिया है।

चौकी प्रभारी अजय कुमार मिश्र ने मंगलवार काे बताया कि मृतक बुजुर्ग के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया गया है। फरार चालक की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story