सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में हाईस्कूल में संपन्न निगम और इंटर में शारदीय मंडल बने टॉपर

सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में हाईस्कूल में संपन्न निगम और इंटर में शारदीय मंडल बने टॉपर
WhatsApp Channel Join Now
सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में हाईस्कूल में संपन्न निगम और इंटर में शारदीय मंडल बने टॉपर


सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में हाईस्कूल में संपन्न निगम और इंटर में शारदीय मंडल बने टॉपर


सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में हाईस्कूल में संपन्न निगम और इंटर में शारदीय मंडल बने टॉपर


सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में हाईस्कूल में संपन्न निगम और इंटर में शारदीय मंडल बने टॉपर


कानपुर,13 मई (हि.स.)। सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटर का परिणाम सोमवार को घोषित हो गया। हाईस्कूल में पहला स्थान प्राप्त करने वाले संपन्न निगम को 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। जबकि इंटर की परीक्षा में शारदीय मंडल ने 99.2 प्रतिशत अंक हासिल कर शहर में टॉप किया है।

कानपुर शहर के सर पदम पद सिंघानिया एजुकेशन सेंटर के हाईस्कूल में 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले संपन्न निगम का कहना है कि वह खुद की पढ़ाई पर अधिक विश्वास रखते हैं। उन्होंने जेईई की तैयारी कर इंजीनियरिंग बनने का मन बनाया है।

इंटर में कानपुर के डीपीएस कल्याणपुर स्कूल की छात्रा शारदीय मंडल ने 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके शहर में पहला स्थान प्राप्त किया। छात्रा शारदीय कहना है कि इस कामयाबी का श्रेय मैं अपने माता अपराजिता विश्वास और पिता कल्लोल मंडल को देती हूं।

हालांकि कानपुर में द्वितीय टॉपर के स्थान पर 98.6 प्रतिशत अंक प्रार्थना सिंह और अर्नव गुप्ता हैं। स्कूल में अच्छा अंक प्राप्त करके वह आगे तैयारी करना चाहते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story