सीढ़ियों से फिसलकर यात्री की दर्दनाक मौत, आरपीएफ ने कार्रवाई की

WhatsApp Channel Join Now
सीढ़ियों से फिसलकर यात्री की दर्दनाक मौत, आरपीएफ ने कार्रवाई की


उरई, 20 जनवरी (हि.स.)। जिले में दु:खद रेल हादसे में एक यात्री की सीढ़ियों से फिसलने के कारण मौत हो गई। यह घटना जालौन जिले के एट रेलवे स्टेशन पर घटित हुई, जिसमें बिहार के एक निवासी की जान चली गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें कि, एट रेलवे स्टेशन जहां प्लेटफॉर्म नंबर 4 की सीढ़ियों पर प्लेटफॉर्म पर उतरते समय यात्री का पैर फिसल गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक यात्री की पहचान बाबूदीन मियां (55) के रूप में हुई है। वह बिहार के चंपारण जिले के रहने वाले थे। हादसे की जानकारी मिलते ही स्टेशन मास्टर ने रेलवे सुरक्षा बल को सूचित किया। आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और घायल यात्री को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने बाबूदीन मियां को मृत घोषित कर दिया।

चिकित्सकों के अनुसार, सीढ़ियों से गिरने के कारण उनके सिर में गंभीर चोटें आई थीं, जिससे उनकी मृत्यु हुई। मृतक की जेब से उनका आधार कार्ड और एक कीपैड वाला मोबाइल फोन बरामद किया। इन्हीं से मृतक की पहचान और पते की पुष्टि करने में मदद मिली। आरपीएफ इंस्पेक्टर अभिषेक यादव ने बताया कि दस्तावेजों के आधार पर मृतक के परिवारवालों को उनके घर बिहार में हादसे की सूचना दी है। परिजनों के आने तक शव को अस्पताल के शवगृह में रखा गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा

Share this story