शोक संवेदना के बाद यूपी विधानसभा सोमवार तक के लिए स्थगित

WhatsApp Channel Join Now
शोक संवेदना के बाद यूपी विधानसभा सोमवार तक के लिए स्थगित


लखनऊ, 19 दिसंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश विधानमंडल का सत्र शुक्रवार को शुरू हुआ। दोनों सदनों विधानसभा और विधान परिषद की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई। वंदे मातरम गायन के साथ विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही नेता सदन मुख्यमंत्री योगी सदन में विधायक सुधाकर सिंह के निधन पर शोक प्रस्ताव रखा। सभी दलीय नेताओं ने शोक व्यक्त किया और सदन की कार्यवाही 22 दिसंबर यानि की सोमवार की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित हो गयी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में कहा कि सुधाकर सिंह मऊ जिले से तीसरी बार चुनकर विधान सभा पहुंचे थे। वह लोकतंत्र सेनानी भी थे। समाज सेवा में उनका योगदान रहा है। उनका असमय जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।

नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि वह युवा अवस्था से संघर्ष करते रहे। वह हर समय समाज की सेवा में लगे रहते थे। यही वजह है कि तीसरी बार जब चुनाव जीत कर आये तो बहुत बड़ी जीत थी। वह हमारी पार्टी के नेता थे। उनके निधन से हमारी पार्टी की छति हुई है। हम सब उनके परिजनों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ।

कांग्रेस पार्टी की नेता आराधना मिश्रा मोना, निषाद पार्टी के डॉ. संजय निषाद, बहुजन समाज पार्टी के नेता उमाशंकर सिंह समेत अन्य दलों के नेताओं ने दिवंगत विधायक सुधाकर सिंह को याद किया।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला

Share this story