विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन 17 व 18 दिसंबर को

WhatsApp Channel Join Now
विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन 17 व 18 दिसंबर को


औरैया, 13 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में औरैया जनपद के जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देशों में जिले के युवा कल्याण विभाग द्वारा विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। यह खेल प्रतियोगिता जनपद की सभी तीन विधानसभाओं में आयोजित की जाएगी। इसी क्रम में विधानसभा बिधूना के लिए उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रतियोगिता की तिथि एवं स्थान सुनिश्चित किया गया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन 17 एवं 18 दिसंबर को खेल स्टेडियम बढ़िन, एरवाकटरा में प्रातः 10 बजे से किया जाएगा। युवा कल्याण विभाग की ओर से पूर्व में विकास खंड स्तर पर आयोजित होने वाली ग्रामीण खेल प्रतियोगिता के स्थान पर इस वर्ष उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत विधानसभा स्तर पर विधायक खेल स्पर्धा कराई जा रही है।

इस दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की आयु के अनुसार सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर श्रेणी में बालक एवं बालिका वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। खेलों में एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कबड्डी, कुश्ती, भारोत्तोलन एवं खो-खो शामिल किए गए हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिल सके।

विधानसभा बिधूना के इच्छुक प्रतिभागी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए Yuvasathi.in पोर्टल पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण कर सकते हैं। प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के समय आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। युवा कल्याण विभाग ने स्पष्ट किया है कि प्रतियोगिता में भाग लेना पूर्णतः निःशुल्क है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

Share this story