रालोद में शामिल हुए भारतीय जन-जन पार्टी के पदाधिका​री

WhatsApp Channel Join Now
रालोद में शामिल हुए भारतीय जन-जन पार्टी के पदाधिका​री


लखनऊ, 21 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में रविवार को सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान रालोद के प्रोफेशनल मंच के प्रदेश अध्यक्ष अम्बुज पटेल की उपस्थिति एवं मंच के प्रदेश सचिव कमल श्रीवास्तव के प्रयासों से बाराबंकी जनपद के सैकड़ों लोगों ने राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की। इसमें प्रमुख रूप से भारतीय जन-जन पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रजित राम प्रजापति, प्रदेश सचिव कमल नयन रावत, जिला कार्यकर्ता सत्यप्रकाश गुड्डू एवं कौशल किशोर वर्मा सहित अनेक लोगों ने रालोद की सदस्यता ग्रहण की। यह जानकारी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मयंक त्रिवेदी ने दी।

सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में पार्टी की नीतियों, किसान हितैषी सोच तथा प्रोफेशनल मंच के माध्यम से युवाओं और प्रबुद्ध वर्ग को जोड़ने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की गई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रोफेशनल मंच के प्रदेश अध्यक्ष अम्बुज पटेल ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल देश के किसानों, युवाओं और प्रोफेशनल वर्ग की आवाज़ को मजबूती से उठाने वाला दल है। आज विभिन्न दलों के प्रबुद्ध लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं, जो इस बात का प्रमाण है कि राष्ट्रीय लोकदल की नीतियों पर जनता का विश्वास लगातार बढ़ रहा है। आने वाले समय में प्रोफेशनल मंच संगठन को और अधिक सशक्त बनाने का कार्य करेगा।

इस अवसर पर प्रोफेशनल मंच के प्रदेश सचिव सुमित सिंह, मुख्तार अहमद, जगजीत श्रीवास्तव, लियाकत अली, अमित कुमार सहित राष्ट्रीय लोकदल के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा

Share this story