यूपीपीसीएल स्मार्ट ऐप : बिजली से जुड़ी सारी समस्याओं का एक समाधान, नहीं पडे़गी दफ्तर जाने की जरूरत

WhatsApp Channel Join Now
यूपीपीसीएल स्मार्ट ऐप : बिजली से जुड़ी सारी समस्याओं का एक समाधान, नहीं पडे़गी दफ्तर जाने की जरूरत


-बिजली दफ्तर जाने की जरूरत नहीं, बिजली खपत से लेकर रिचार्ज तक की सुविधा एक ऐप पर उपलब्ध

लखनऊ, 16 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन (यूपीपीसीएल) बिजली के स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए एक खास ऐप लेकर आया है। यह “यूपीपीसीएल स्मार्ट ऐप” बिजली से जुड़ी उपभोक्ताओं की सारी समस्याओं का सीधा समाधान है। उपभोक्ता अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद प्रतिदिन की बिजली खपत की रीडिंग देखने के साथ रिचार्ज की हुई राशि का बैलेंस भी देख सकते हैं और उसके मुताबिक अपने बिजली उपयोग पर नियंत्रण भी कर सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि उपभोक्ताओं को बिजली से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान के लिए बिजली दफ्तर जाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, सभी सुविधाएं इसी ऐप पर उपलब्ध है।

यूपीपीसीएल स्मार्ट ऐप के फायदे

यूपी के बिजली उपभोक्ता इस ऐप के जरिए अपने नियमित बिजली खपत की जानकारी देख सकते हैं। इसी ऐप के जरिए अपने ऐप को रिचार्ज भी कर सकते हैं और बैलेंस भी चेक कर सकते हैं। जिससे समय रहते रिचार्ज किया जा सकता है। मीटर को रिचार्ज करने की सुविधा भी इस यूपीपीसीएल स्मार्ट ऐप में उपलब्ध है। यदि किसी वजह से बिजली कट जाती है तो इसी ऐप के जरिए शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं। सबसे खास बात यह कि आपको अपने घर के बिजली कनेक्शन को कटवाना भी है तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है, बस इसी ऐप के माध्यम से अपनी आग्रह भेज सकते हैं।

यूपीपीसीएल स्मार्ट ऐप पर ऐसे करें पंजीकरण

यूपीपीसीएल स्मार्ट ऐप पर रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया सरल है। आप 2026 के नवीनतम अपडेट के अनुसार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके अपना पंजीकरण पूरा कर सकते हैं।

सबसे पहले गूगल प्ले स्टाेर या एपल एप स्टाेर से आधिकारिक यूपीपीसीएल स्मार्ट ऐप डाउनलोड करें। साइन-अप विकल्प चुनें-ऐप खोलें और होम स्क्रीन पर दिए गए 'लॉगिन/रजिस्टर बटन पर क्लिक करें। इसके बाद नए अकाउंट के लिए 'साइन अप' पर टैप करें। अपना 10 अंकों का खाता नंबर भरें और उसे वेरीफाई करें। इसके बाद वह मोबाइल नंबर दर्ज करें जो आपके बिजली कनेक्शन के साथ पंजीकृत है। आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। इसे निर्धारित बॉक्स में डालें और 'वेरीफाई' पर क्लिक करें।

वेरिफिकेशन के बाद, ऐप के लिए अपनी पसंद का एक यूजरनेम और पासवर्ड बनाएं। भविष्य में लॉगिन करने के लिए इन्हें सुरक्षित रखें। सभी जानकारी भरने के बाद 'सबमिट' या 'साइन अप' बटन दबाएं। सफल पंजीकरण के बाद आप लॉगिन कर अपना बिल, स्मार्ट मीटर बैलेंस और कंजम्पशन देख सकते हैं।

यूपीपीसीएल स्मार्ट ऐप पर ऐसे रिचार्ज करें ?

यूपीपीसीएल स्मार्ट ऐप पर अपने प्रीपेड स्मार्ट मीटर को रिचार्ज करने की प्रक्रिया 2026 के अपडेट के अनुसार अत्यंत सरल और डिजिटल है। रिचार्ज करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

ऐप लॉगिन करें

उपभाेक्ता अपने मोबाइल पर यूपीपीसीएलस्मार्ट ऐप खोलें और अपने क्रेडेंशियल्स के साथ लॉगिन करें। रिचार्ज विकल्प चुनें : होम स्क्रीन पर आपको आपका वर्तमान बैलेंस दिखाई देगा। रिचार्ज शुरू करने के लिए ' पे नाऊ ' या 'रिचार्ज' बटन पर क्लिक करें। विवरण और राशि भरें। अपना खाता संख्या सुनिश्चित करें। जितनी राशि का रिचार्ज करना चाहते हैं (जैसे 100, 500, 1000 रुपये आदि), उसे दर्ज करें। पेमेंट गेटवे चुनें। इसके बाद ' प्राेसीड टू पे पर क्लिक करें। आपको भुगतान के कई विकल्प मिलेंगे जैसे: यूपीआई/क्यूआर : सबसे आसान तरीका ( फाेन पे, गूगल पे, पेटीएम आदि)। डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग।

मुख्य अभियंता ने कहा उपभाेक्ताओं के लिए लाभकारी

गोमती नगर जोन के मुख्य अभियंता सुशील कुमार गर्ग ने यूपीपीसीएल स्मार्ट ऐप को उपभोक्ताओं के लिए काफी लाभकारी बताया है। उन्होंने बताया कि विभाग के द्वारा स्मार्ट ऐप रजिस्ट्रेशन और बिल से संबंधित समस्याओं के निवारण के लिए चार कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। गोमती नगर जोन में अभी तक हजारों की संख्या में यूपीपीसीएल स्मार्ट ऐप रजिस्टर हो चुके हैं। साथ ही जोन के ज्यादातर उपभोक्ताओं के पास सत्यापन कोड (ओटीपी) आ चुका है। वहीं, गोमती नगर जोन में वहाट्सअप और सोशल मीडिया के लिए एई और जेई को तैनात किया गया है, ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं का तत्काल प्रभाव से निस्तारण किया जा सके। इसी तरह बिलिंग से संबंधित समस्याओं को लिए अवर अभियंता को तैनात किया गया है, जोकि घर-घर जाकर उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर व स्मार्ट ऐप के बारे में जागरुक कर रहे हैं। स्मार्ट मीटर व स्मार्ट ऐप को लेकर विभाग और कंपनी के बीच में एक कर्मचारी की तैनाती की गई है। वह विभाग और एएमआईएसपी के बीच सामंजस्य बनाने का कार्य कर रहा है।

बैलेंस जरुरी

2026 के नियमों के अनुसार स्मार्ट मीटर का बैलेंस नेगेटिव होने पर बिजली स्वतः कट सकती है, इसलिए ऐप पर नियमित रूप से अपनी खपत और बैलेंस चेक करते रहें। किसी भी तकनीकी समस्या के लिए आप सीधे यूपीपीसीएल के आधिकारिक पोर्टल या यूपीपीसीएल स्मार्ट ऐप का भी उपयोग कर सकते हैं।

केंद्र सरकार की है योजना

केंद्र सरकार की रिवैंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) योजना के तहत प्रदेश भर में पुराने मीटर को हटाकर स्मार्ट मीटर बदलने और नए कनेक्शन पर स्मार्ट मीटर लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है। स्मार्ट मीटर पुराने मीटर से कितना अलग है, यह समझना आसान है। पुराने मीटर में मैनुअल रीडिंग होती थी, कर्मचारी घर आकर पढ़ता था, जिससे गलतियां संभव थीं। टेम्परिंग आसान थी और खपत न होने पर भी महीने के अंत में अनुमानित बिल आता था। इंटरनेट कनेक्शन नहीं होने से प्रोसेस पूरी तरह मैनुअल थी। वहीं स्मार्ट मीटर इंटरनेट से कनेक्टेड है। इसमें सिमकार्ड लगा होता है। स्मार्ट मीटर 24 घंटे कम्यूनीकेट करता है। हर 15-30 मिनट में अपडेट देता है। यूपीपीसीएल स्मार्ट ऐप से रियल टाइम खपत देखी जा सकती है। हैकिंग या टेम्परिंग की भी संभावनाए न के बराबर होती हैं। रीडिंग और बिल जेनरेशन आटोमैटिक होता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शिव सिंह

Share this story