युवक की संदिग्ध हालात में मौत
फर्रुखाबाद,11 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। डॉक्टर ने शव मोर्चरी में रखवा कर पुलिस को सूचना भेज दी है।
कायमगंज कोतवाल ने बताया कि क्षेत्र के गांव लालपुर निवासी सोनू (25) पुत्र भगवानदास की अचानक हालत बिगड़ गई। परिजन सीएचसी लेकर
पहुंचे जहां डाॅक्टर अमरेश कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता भगवानदास ने पूछताछ में बेटे की अचानक हुई माैत पर हैरानी जताई
है। उन्हाेंने किसी से कोई दुश्मनी नहीं हाेने की बात बताई है।फिलहाल पाेस्टमार्टम रिपाेर्ट आने के बाद माैत का कारण स्पष्ट हाेने के बाद अग्रिम
कार्रवाई की जाएगी।
--------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar

