मेला रामनगरिया में टला बड़ा हादसा, कल्पवासियाें की झाेपड़ियाें में लगी आग, तीन झुलसे

WhatsApp Channel Join Now
मेला रामनगरिया में टला बड़ा हादसा, कल्पवासियाें की झाेपड़ियाें में लगी आग, तीन झुलसे


फर्रुखाबाद, 13 जनवरी (हि.स.)। गंगा के पांचाल घाट पर चल रहे मेला रामनगरिया में एक झोपड़ी में मंगलवार काे अचानक आग

लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग बुझाने के प्रयास में तीन कल्पवासी झुलस गए। समय पर आग पर काबू पा लेने से बड़ा हादसा

बच गया।

मेला रामनगरिया में छठी सीढ़ी के पास आज अचानक एक झोपड़ी में आग लगने हड़कंप मच गया। आग से गंगा तट पर घटवई राजेश पंडित निवासी अमेठी जदीद और पड़ाेस के कल्पवासी मोहित पांडेय सहित दो तीन झोपड़िया जल गई। आग बुझाते समय राजेश और मोहित पाण्डेय सहित तीन लोग झुलस गए। माेहित के माता और पिता कल्पवास कर रहे है। इन सभी का सामान जल कर राख हो गया।

सूचना मिलने पर पहुंची फायर सर्विस की गाड़ी ने आग पर समय पर काबू पाया। फायर ऑफिसर चन्द्रपाल सिंह ने बताया कि मेले में आज बड़ा हादसा टल गया है। आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि समय रहते सूचना मिलने पर फायर सर्विस के जवानों ने आग पर काबू पाया लिया। आग से किसी तरह की जन हानि नहीं हुई है। आग से कितनी क्षति हुई है। इसका आकलन कराया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar

Share this story