मुरुगानंदम के नेतृत्व में भारत की भूमिका वैश्विक मंच पर सशक्त होगी : डॉ काव्य सौरभ

WhatsApp Channel Join Now
मुरुगानंदम के नेतृत्व में भारत की भूमिका वैश्विक मंच पर सशक्त होगी : डॉ काव्य सौरभ


मुरादाबाद, 18 जनवरी (हि.स.)। रोटरी इंटरनेशनल के भारतीय निदेशक मुरुगानंदम एम को वर्ष 2026–27 के लिए रोटरी इंटरनेशनल का अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष नामित किया गया है।

यह जानकारी मुरादाबाद निवासी व रोटरी के नामित गवर्नर डॉ. काव्य सौरभ रस्तोगी ने देते हुए बताया कि मुरुगानंदम को इस कार्यकाल में सम्पूर्ण विश्व स्तर पर उपाध्यक्ष की महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।

डॉ काव्य ने कहा कि मुरुगानंदम के नेतृत्व में भारत की भूमिका वैश्विक मंच पर और अधिक सशक्त होगी।

डॉ. काव्य सौरभ रस्तोगी ने रविवार को बताया कि यह घोषणा शनिवार देर रात्रि अमेरिका के ऑरलैंडो (फ्लोरिडा) में रोटरी इंटरनेशनल के आगामी अध्यक्ष ओलिंका हकीम बलोला द्वारा की गई। मुरुगनंदम का यह चयन न केवल भारत बल्कि सम्पूर्ण एशिया क्षेत्र के लिए गौरव का विषय माना जा रहा है।

गौरतलब है कि मुरुगानंदम ने गत अप्रैल माह में मुरादाबाद का दौरा किया था, जहाँ उन्होंने रोटरी संयुक्त वर्ष 26-28 की विभिन्न सामाजिक एवं सेवा परियोजनाओं के ड्राफ्ट का अवलोकन किया था। उनकी इस ऐतिहासिक नियुक्ति पर आगामी गवर्नर पायल गौड़ , पूर्व गवर्नर डीके शर्मा एवं पूर्व गवर्नर सीए दीपक बाबू ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे भारत के लिए गर्व का क्षण बताया।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story