मुरलीवाला गांव में हाथियों का तांडव, गन्ना - गेहूं की फसल में किया भारी नुकसान

WhatsApp Channel Join Now

बिजनौर ,16 दिसम्बर (हि.स.)| अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मुरलीवाला में जंगली हाथियों के आतंक ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। देर रात जंगल से निकलकर खेतों में घुसे हाथियों के झुंड ने गांव के दो किसानों की गन्ना व गेहूं की खड़ी फसलों को बुरी तरह रौंद डाला। इस दौरान करीब तीन से चार बीघा क्षेत्र में फसल पूरी तरह नष्ट हो गई, जिससे किसानों को लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मुरलीवाला निवासी किसान बलराम राठी व किसान विजय यादव ने जानकारी दी। बीती रात किसान बलराम राठी के गन्ने की चार बीघा फसल व किसान विजय यादव के गेहूं की एक बीघा फसल को खेतों में पहुंचे हाथियों ने काफी देर तक उत्पात मचाया। ग्रामीणों ने शोर मचाकर और मशाल जलाकर हाथियों को भगाने का प्रयास किया, लेकिन हाथी काफी समय तक खेतों में डटे रहे। हाथियों के चले जाने के बाद जब किसान खेतों में पहुंचे तो फसलें पूरी तरह बर्बाद पड़ी थीं। घटना के बाद गांव व आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। किसान रातभर खेतों की रखवाली करने को मजबूर हैं।

ग्रामीण बलराम राठी,विजय यादव,मदन सिंह, परवीन सिंह, सुनील कुमार आदि ने बताया कि क्षेत्र में हाथियों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है, लेकिन इसके बावजूद वन विभाग की ओर से कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है।सूचना मिलने पर किसानों ने वन विभाग को मामले से अवगत कराया और फसल नुकसान का शीघ्र सर्वे कर मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। साथ ही हाथियों को आबादी वाले इलाकों से दूर रखने और स्थायी समाधान की मांग भी उठाई गई है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते हाथियों के आतंक पर रोक नहीं लगाई गई तो आने वाले दिनों में किसानों को और अधिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। किसानों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है। उधर रेंजर नगीना प्रदीप शर्मा का कहना है कि किसानों की समस्या का शीघ्र ही समाधान कराने का प्रयास किया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र

Share this story