मुख्य द्वार का ब्लैक बोर्ड बना प्रेरणा का केंद्र, डीआईओएस ने सराहा शिक्षक का अभिनव शैक्षिक प्रयोग
औरैया, 13 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के सहार स्वामी विवेकानन्द इंटर कॉलेज में शिक्षा की परंपरागत सीमा से आगे बढ़कर नवाचार और जीवन-मूल्यों को जोड़ने का एक सराहनीय उदाहरण सामने आया है। विद्यालय के भौतिकी प्रवक्ता रामेन्द्र सिंह कुशवाहा द्वारा विद्यालय के मुख्य द्वार पर स्थापित ब्लैक बोर्ड पर प्रतिदिन किया जाने वाला दैनिक संदेश लेखन अब छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा का प्रकाश स्तम्भ बन गया है।
इस अभिनव पहल के अंतर्गत प्रत्येक दिन किसी महान वैज्ञानिक, राष्ट्रनायक या प्रेरक व्यक्तित्व के जन्मदिवस पर उनके जीवन, विचारों और उपलब्धियों से संबंधित संदेश प्रातःकालीन समय में लिखा जाता है। यह संदेश विद्यालय में प्रवेश करते ही सभी का ध्यान आकर्षित करता है और छात्रों के मन में सकारात्मक सोच, वैज्ञानिक दृष्टिकोण तथा नैतिक मूल्यों का बीजारोपण करता है। छात्र ही नहीं, बल्कि अभिभावक और राहगीर भी इन प्रेरक संदेशों से लाभान्वित हो रहे हैं। विद्यालय प्रबंधन द्वारा इन संदेशों को सोशल मीडिया मंचों पर भी साझा किया जाता है, जिससे ज्ञान और प्रेरणा का दायरा विद्यालय परिसर से बाहर तक विस्तारित हो रहा है।
शनिवार को विद्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य ने जब इस दैनिक संदेश लेखन को देखा, तो उन्होंने इसकी मुक्तकंठ से सराहना की। डीआईओएस ने कहा कि इस प्रकार के नवाचार छात्रों के व्यक्तित्व विकास में सहायक होते हैं और विद्यालयी वातावरण को सकारात्मक एवं सृजनात्मक बनाते हैं। उन्होंने अन्य शिक्षकों को भी ऐसे प्रयोग अपनाने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य किशोर कुमार ने बताया कि यह पहल कई वर्षों से निरंतर जारी है और अब विद्यालय की पहचान बन चुकी है। इस अवसर पर हिंदी प्रवक्ता दीप नारायण, मिथिलेश कुमार गुप्ता, अंकेश कुमार, विमल कुमार शर्मा सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

