मुंबई की लोकल ट्रेन बनी काल, जिगना के युवक की हादसे में मौत

WhatsApp Channel Join Now
मुंबई की लोकल ट्रेन बनी काल, जिगना के युवक की हादसे में मौत


मीरजापुर, 16 दिसंबर (हि.स.)। जिगना थाना क्षेत्र के बघेड़ा कला गांव निवासी एक युवक की मुंबई में ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मंगलवार को हादसे की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई है, जबकि परिजन शव के घर पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं।

गांव निवासी 25 वर्षीय अमर कुमार शर्मा पुत्र कृपाशंकर शर्मा महाराष्ट्र के सूरत में एक कपड़ा मिल में काम करता था। बीते शनिवार की शाम वह मुंबई में अपनी बहन से मिलने के लिए लोकल ट्रेन से बसही स्टेशन जा रहा था। ट्रेन से उतरते समय अचानक संतुलन बिगड़ने से वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।

घटना के बाद जीआरपी ने उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। अमर के पास मिले डायरी में दर्ज मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ने उसकी बहन को सूचना दी। इलाज के दौरान 14 दिसंबर की रात युवक ने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव बहन और बहनोई को सौंप दिया।

मृतक के पिता कृपाशंकर शर्मा ने बताया कि उनकी बेटी और दामाद एंबुलेंस से शव लेकर गांव आ रहे हैं, जो देर रात तक घर पहुंचने की संभावना है। अमर तीन बहनों में इकलौता भाई था और अविवाहित था। उसकी असमय मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story