मीरजापुर में शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि, आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प

WhatsApp Channel Join Now
मीरजापुर में शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि, आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प


मीरजापुर, 11 जनवरी (हि.स.)। देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को नगर के घंटाघर स्थित उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विंध्य कायस्थ परिवार के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

इस दौरान उपस्थित लोगों ने शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और उनके आदर्शों व विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिवक्ता शिवम श्रीवास्तव ने कहा कि स्व. शास्त्री जी का जीवन सादगी, ईमानदारी और राष्ट्रसेवा की मिसाल है। ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा देकर उन्होंने देश के जवानों और किसानों को नई ऊर्जा दी, जो आज भी उतना ही प्रासंगिक है।

कार्यक्रम में सुधीर श्रीवास्तव, उमेश चंद्र श्रीवास्तव, गोविंद, राकेश सहित विंध्य कायस्थ परिवार के सदस्य एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज और राष्ट्र सेवा का संकल्प दोहराया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story