महामना पं. मदन मोहन मालवीय की जयन्ती पर विश्वनाथ मन्दिर में हुआ रुद्राभिषेक

WhatsApp Channel Join Now
महामना पं. मदन मोहन मालवीय की जयन्ती पर विश्वनाथ मन्दिर में हुआ रुद्राभिषेक


वाराणसी,12 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के संस्थापक भारतरत्न महामना पण्डित मदनमोहन मालवीय की भारतीय तिथि के अनुसार शुक्रवार को जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर स्थित श्री विश्वनाथ मन्दिर में रुद्राभिषेक विधि-विधान किया गया। श्री विश्वनाथ मन्दिर के मानित व्यवस्थापक एवं ज्योतिषाचार्य प्रो. विनय कुमार पाण्डेय तथा सहमानित व्यवस्थापक डॉ. सुभाष पाण्डेय के आचार्यत्व में पुरोहितों ने रुद्राभिषेक सम्पन्न कराया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रेक्टर प्रो. संजय कुमार व जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. राजेश सिंह सहित अन्य अफसर मौजूद रहे।

गौरतलब है कि पौष कृष्ण अष्टमी तिथि को आज ही के दिन वर्ष 1861 को प्रयागराज में महामना का जन्म हुआ था, लेकिन उन्होंने धर्म नगरी काशी को अपनी कर्म भूमि बनाया।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story