ब्रेक फेल होने से मार्बल लदा ट्रक हाइवा से टकराया, चालक गंभीर
मीरजापुर, 18 दिसंबर (हि.स.)। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मीरजापुर–रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवहट गांव के पास गुरुवार भोर करीब साढ़े चार बजे बड़ा सड़क हादसा हो गया। राजस्थान से मार्बल लादकर मीरजापुर की ओर जा रहे ट्रक का अचानक ब्रेक फेल हो गया, जिससे अनियंत्रित ट्रक आगे चल रहे हाइवा में पीछे से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में ट्रक चालक 28 वर्षीय जुनैद, निवासी चोखरी थाना गोविंदगढ़, जिला अलवर (राजस्थान) केबिन में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं खलासी 30 वर्षीय इरफान, निवासी ककरौली जिला अलवर को हल्की चोटें आईं। टक्कर के बाद आगे चल रहा हाइवा मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक शिवाकांत पांडेय और सुभाष यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद गैस कटर मशीन से ट्रक का केबिन काटकर घायल चालक को बाहर निकाला गया। इसके बाद 108 एंबुलेंस सेवा के चालक दिलीप यादव और ईएमटी आशीष यादव ने तत्परता दिखाते हुए घायल को सीएचसी लालगंज पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए ट्रामा सेंटर मीरजापुर रेफर कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक ड्रमंडगंज ब्रह्मदीन पांडेय ने बताया कि हादसा ब्रेक फेल होने के कारण हुआ। मामले की जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

