बाराबंकी में अधिकारियाें ने किया ठंड से बचाव की व्यवस्थाओं का निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
बाराबंकी में अधिकारियाें ने किया ठंड से बचाव की व्यवस्थाओं का निरीक्षण


बाराबंकी में अधिकारियाें ने किया ठंड से बचाव की व्यवस्थाओं का निरीक्षण


बाराबंकी, 30 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में कड़ाके ठंड पड़ रही है। बाराबंकी जनपद में सोमवार देर रात रात अपर जिलाधिकारी निरंकार सिंह ने विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर ठंड से बचाव के लिए की गईं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही सभी व्यवस्थाएं समुचित रखने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सभी विभागों के मध्य समन्वय स्थापित करते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है।

शीतलहरी के दौरान जनपद में कुल 24 रैन बसेरे संचालित किए जा रहे हैं। 05 रैन बसेरों का संचालन राजस्व विभाग, 06 का नगर पालिका परिषद तथा 13 का नगर पंचायतों द्वारा किया जा रहा है। इन रैन बसेरों में कुल 388 व्यक्तियों के ठहरने की क्षमता उपलब्ध है। अब तक 150 से अधिक निराश्रित व्यक्तियों को सुरक्षित आश्रय उपलब्ध कराया गया है।

ठंड से बचाव हेतु जनपद में कुल 318 चिन्हित स्थलों में तहसील स्तर पर 75 एवं नगर निकाय स्तर पर 243 अलाव जलवाए जा रहे हैं। वर्तमान में शीतलहरी की तीव्रता को देखते हुए 483 स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। नगर पालिका परिषद द्वारा लकड़ी के अलावों के साथ-साथ पेट्रोमैक्स अलाव भी जलवाए जा रहे हैं। शासन के निर्देशों के अनुपालन में तहसीलों के माध्यम से पात्र व्यक्तियों में कंबल का वितरण भी कराया जा रहा है। राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा लगभग 10 हजार 500 कम्बल प्राप्त हुए हैं। उनमें से 5400 लाभार्थियों का विवरण कराया जा चुका है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Share this story