बांग्लादेश में हिंदुओं पर हाे रहे अत्याचार के विरोध में विहिप ने पुतला दहन कर किया प्रदर्शन
औरैया, 27 दिसंबर (हि.स.)। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के लोगों की निर्मम हत्या एवं उन पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के तत्वावधान में शनिवार को जनपद के रुरुगंज कस्बे में विरोध प्रदर्शन एवं पुतला दहन किया गया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं, स्थानीय नागरिकों एवं धर्मप्रेमियों ने भाग लेकर अपना आक्रोश प्रकट किया।
रुरुगंज तिराहे से विरोध प्रदर्शन यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां और झंडे लेकर बांग्लादेश में हो रही घटनाओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। “हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो” और “मानवाधिकारों की रक्षा करो” जैसे नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। लोगों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जताई। विरोध यात्रा के समापन पर मेन चौराहा पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों ने प्रतीकात्मक रूप से पुतला दहन किया।
विहिप की जिला उपाध्यक्ष रेखा गुप्ता ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार न केवल एक समुदाय के खिलाफ हैं, बल्कि यह पूरी मानवता के लिए शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस विषय को गंभीरता से उठाया जाना चाहिए और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।
रेखा गुप्ता ने भारत सरकार और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों से अपील की कि वे बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए ठोस कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि विहिप लगातार इस मुद्दे को उठाती रहेगी और जरूरत पड़ी तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
इस दाैरान वैभव गुप्ता, अंशुल गुप्ता, भोलू सोनी, गुंजन गुप्ता, राहुल कुमार, हरिशंकर एवं अरविंद कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

