बसंत पंचमी पर देवीपाटन में लगा भक्तों का तांता, सुरक्षा के कड़े इंतजाम


बलरामपुर, 03 फरवरी (हि.स.)। प्रसिद्ध शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में बसंत पंचमी पर सोमवार को भक्तों की भारी भीड़ जुटी है। सुबह से ही मां पाटेश्वरी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा है। भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है।
देवीपाटन-हरैया मार्ग पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है, जिससे श्रद्धालुओं के वाहनों से जाम की स्थिति न बने। मंदिर परिसर में स्थित मुंडन स्थल पर भी भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद है। मां पाटेश्वरी जी के पूजन के लिए महिलाएं और पुरुष अलग-अलग लाइन लगी है। श्रद्धालु अपने परिवारों के मनौतियों के अनुसार मुंडन समेत विभिन्न मांगलिक संस्कारों को पारम्परिक विधि-विधान से सम्पन्न करा रहे हैं।
शक्तिपीठ देवी पाटन में पूरे वर्ष श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। यहां दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। यहां बसंत पंचमी पर मेला लगता है। श्रद्धालुओं के भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर व मेला प्रशासन द्वारा साफ-सफाई सुरक्षा सहित विभिन्न बिंदुओं पर व्यापक इंतजाम किए गए है।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रभाकर कसौधन