तेज रफ्तार कार खम्भा तोड़ स्टेशनरी की दुकान में घुसी, चालक गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now

भोजपुर विधायक के आवास के सामने हुआ हादसा

फ़र्रुख़ाबाद, 12 दिसंबर (हि.स.) उत्तर प्रदेश के जनपद फ़र्रुख़ाबाद के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के जेएनवी रोड पर भाजपा विधायक के निवास के पास आज एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक दुकान में जा घुसी। टक्कर से दुकान के सामने लगा लोहे का टीन शेड वाला खंभा टूटकर कार के भीतर तक धंस गया। लाेगाें ने कार चालक काे पकड़कर खरी खाेटी सुनाई और पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार अचानक सामने वाली गली से निकली और फुटपाथ पर चढ़ गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि वाहन चला रहा युवक स्टीयरिंग ठीक से नहीं संभाल पाया। हादसे के वक्त सड़क पर भगदड़ मच गई। स्टेशनरी की दुकान पर बैठा दुकानदार जान बचाने के लिए छलांग लगाकर अंदर भागा। उसी समय खंभे के पास बुलेट पर बैठा एक युवक भी था, जो खंभे की वजह से सुरक्षित बच गया। युवक को मामूली चोटें आईं, लेकिन खंभे ने बड़े हादसे को टाल दिया। लोगों ने कहा कि अगर खंभा न होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के बाद स्थानीय लोगाें ने कार चालक को पकड़ लिया। ड्राइविंग का ज्ञान न होने के बावजूद तेज रफ्तार में गाड़ी दौड़ाने को लेकर लोगों ने चालक को जमकर फटकार लगाई। विवाद बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar

Share this story