ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार किशोर की मौत
सीतापुर, 01 जनवरी (हि.स.)। कोतवाली बिसवां क्षेत्र के बिसवां–सिधौली मार्ग पर गुरुवार शाम दर्दनाक सड़क हादसे में 12 वर्षीय साइकिल सवार किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब सामने से आ रहे तेज रफ्तार सीएनजी गैस ट्रक ने साइकिल से जा रहे किशोर को कुचल दिया। टक्कर के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों की भीड़ जुट गई।
मृतक की पहचान जाफराबाद निवासी कृष्णपाल के पुत्र आयुष (12) के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक की गति अत्यधिक तेज थी और चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह हादसा हुआ। सूचना मिलते ही कोतवाली बिसवां पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है, जबकि चालक की तलाश की जा रही है।
घटना की खबर मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, जहां बेटे का शव देखकर उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गांव जाफराबाद में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों ने सड़क पर भारी वाहनों की रफ्तार नियंत्रित करने की मांग की है। बिसवां कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma

