चौकी इंचार्ज की मनमानी से उबाल, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
चौकी इंचार्ज की मनमानी से उबाल, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन


मीरजापुर, 20 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जनपद में जमालपुर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत डवंक में मंगलवार को चौकी इंचार्ज के कथित मनमाने रवैये से आक्रोशित ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने चौकी इंचार्ज समेत अन्य पुलिसकर्मियों को हटाने की मांग करते हुए उत्पीड़न का आरोप लगाया।क्षेत्राधिकारी के कार्रवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया।

ग्रामीणों के अनुसार डवंक गांव के दो सगे भाइयों के बीच हुए आपसी विवाद में पुलिस एक भाई मनोज को थाने ले गई। आरोप है कि पुलिस ने उस पर जबरन सुलह समझौते का दबाव बनाया। जब मनोज ने समझौता करने से इनकार किया तो उसकी पिटाई की गई, जिससे उसके हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने मामले में मेडिकल परीक्षण कराए बिना ही शांति भंग की धारा में उसका चालान कर दिया। जमानत पर छूटने के बाद पीड़ित मनोज ग्रामीणों के साथ आज चौकी परिसर में धरने पर बैठ गया। धीरे-धीरे बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी मजरी राव ने ग्रामीणों से बातचीत कर जांच व कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच पारिवारिक विवाद था, जिसमें एक पक्ष का शांति भंग में चालान किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story