घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के चलते गौतम बुद्ध नगर में नर्सरी से 12वीं तक के स्कूलों का समय बदला

WhatsApp Channel Join Now
घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के चलते गौतम बुद्ध नगर में नर्सरी से 12वीं तक के स्कूलों का समय बदला


नोएडा, 18 जनवरी (हि.स.)। घने कोहरे और अत्यधिक सर्दी के चलते जनपद गौतम बुद्ध नगर में नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार, अब सभी बोर्डों से संबद्ध विद्यालय सोमवार 19 जनवरी 2026 से अग्रिम आदेशों तक सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक संचालित होंगे। इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने आदेश जारी कर दिए हैं।

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने रविवार काे बताया कि कड़ाके की ठंड और कोहरे का प्रभाव अब स्कूलों के संचालन पर भी दिखने लगा है। छात्रों को सुबह की ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। पहले जहां स्कूल जल्दी शुरू हो रहे थे, वहीं अब नए समय सारिणी के अनुसार, विद्यार्थी आराम से स्कूल पहुंच सकेंगे और पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे।

उन्होंने बताया कि यह आदेश जनपद के सभी परिषदीय, अशासकीय, राजकीय विद्यालयों के साथ-साथ सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी, यूपी बोर्ड और अन्य सभी संबद्ध बोर्डों से मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर लागू होगा। इसका अर्थ है कि निजी और सरकारी, सभी स्कूलों को इस नई समय सारिणी का पालन करना अनिवार्य होगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी संबंधित विद्यालय प्रबंधनों को इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। किसी भी तरह की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी

Share this story