कौशल विकास आर्थिक स्वतंत्रता की चाॅबी : डॉ शिखा दरबारी

WhatsApp Channel Join Now
कौशल विकास आर्थिक स्वतंत्रता की चाॅबी : डॉ शिखा दरबारी


- इनरव्हील क्लब के तीन वाेकेशनल सेंटरों का हुआ दीक्षांत समारोह

प्रयागराज, 17 दिसंबर (हि.स.)। सुरेविन फाउंडेशन सोसाइटी एवं इनरव्हील क्लब ऑफ इंडिया (ईस्ट) इलाहाबाद द्वारा संचालित रोजगार उन्मुख तीन वोकेशनल सेंटरों का दीक्षांत समारोह आज फाफामऊ में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर डॉ सुधा त्रिपाठी, प्रेसिडेंट ऑफ इनरव्हील क्लब मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं और डॉ शिखा दरबारी, रिटायर्ड चीफ कमिश्नर इनकम टैक्स के संरक्षण में समारोह सम्पन्न हुआ।

डॉ. शिखा दरबारी जो ग्रामीण महिलाओं एवं युवाओं के उत्थान के लिए अपने अथक कार्यों के लिए जानी जाती हैं और जिन्हें हाउस ऑफ कॉमन्स यूके में चेंजमेकर इन स्किल डेवलपमेंट का अवार्ड भी मिला है। उन्होंने बच्चियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कौशल विकास और आर्थिक आत्मनिर्भरता ही सच्ची प्रगति की आधारशिला है। चाहे वह व्यक्ति के लिए हो या राष्ट्र के लिए।

उन्होंने सुरेविन फाउंडेशन एवं इनरव्हील क्लब के इस सार्थक कार्यक्रम के आयोजन की सराहना की और कम्प्यूटर्स, ब्यूटीशियन, टेलरिंग व स्टिचिंग के विद्यार्थियों को आत्मनिर्भरता की दिशा में उठाए गए इस महत्वपूर्ण कदम के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह केवल एक प्रशिक्षण कार्यक्रम नहीं अपितु यह हमारी बालिकाओं के लिए नए क्षितिज खोलने का एक मिशन है और आज ग्रामीण अंचल के इन बच्चों को उड़ान भरते देखना और अपने सपने पूरे करते देखना हम सभी के लिए गर्व का विषय है।

डॉ सुधा त्रिपाठी ने छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए उनसे ज़िन्दगी में ऊंची उड़ान भरने एवं समाज में अपनी पहचान बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर रविकांत, डॉ अंशुका श्रीवास्तव, अंजली, आशा खरे, शिवानी साद आदि इनरव्हील क्लब के सदस्य मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

Share this story