करंट की चपेट में आने से किसान की मौत

WhatsApp Channel Join Now
करंट की चपेट में आने से किसान की मौत


सुलतानपुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर के लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक किसान की खेत में लगे झटका मशीन की चपेट में आकर माैत हाे गई।

लम्भुआ थानाध्यक्ष संदीप राय ने बताया कि बहमरपुर गांव में दोपहर के समय हरिराम चौहान (55) की झटका मशीन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक के भतीजे अखंड प्रताप चौहान ने पूछताछ में बताया कि चाचा हरिराम आज खेत जाने के लिए घर से निकले थे। अपने खेत के बगल वाले खेत में बिजली से चलने वाली झटका मशीन लगी हुई थी, जिसमें प्रवाहित विद्युत की चपेट में आ गए। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ लाया गया, जहां मौजूद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्त

Share this story