कम्पनी में डूबा धन वापस मिलने की जागी उम्मीद
इटावा, 02 अक्टूबर (हि.स.)। जनपद के पत्रकार रोहित सिंह चौहान काे पूर्व में कार्य देख रहे कम्पनी में डूबा हुआ धन वापस मिलने की उम्मीद जाग गई है। पीड़ित पत्रकार रोहित सिंह चौहान ने बताया कि वह जिस कम्पनी में कार्य कर रहे थे। कम्पनी की नीतियों की जानकारी न होने की वजह से वह अपने आपको साइबर फ्रॉड की ठगी का शिकार समझ बैठे।
उन्होंने बताया कि पुलिस में ठगी काे लेकर उन्हाेंने शिकायत भी दर्ज करवाई थी। अब उस कम्पनी के सीनियर के द्वारा उन्हें कम्पनी के बारे में विस्तार से बताया गया है। कम्पनी की नीतियों को उन्हें समझाया गया है। अपने सीनियर के द्वारा समझाए जाने के बाद उन्हें गये धन के वापस मिलने की उम्मीद जाग गई है। इसीलिए वह पुलिस में की शिकायत को जल्द ही वापस लेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।