आज हिन्दू एक है तो नए-नए इतिहास लिखे जा रहे हैं : प्रांत प्रचारक

WhatsApp Channel Join Now
आज हिन्दू एक है तो नए-नए इतिहास लिखे जा रहे हैं : प्रांत प्रचारक


आज हिन्दू एक है तो नए-नए इतिहास लिखे जा रहे हैं : प्रांत प्रचारक


-हिन्दू समाज के सशक्त और दूरदर्शी बनने से ही भारत वैभवशाली होगा

-एकता और समरसता के संकल्प के साथ सम्पन्न हुआ हिन्दू सम्मेलन

महोबा, 20 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सौ वर्ष पूर्ण होने पर संघ गांव-गांव जाकर विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन कर रहा है । मंगलवार को जनपद के खन्ना थाना के ग्योडी गांव में विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता प्रांत प्रचारक श्रीराम ने हिन्दू समाज के लोगों को एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया।

कार्यक्रम में प्रांत प्रचारक ने कहा कि संघ के सौ वर्षों की यात्रा के सम्पूर्ण होने पर पूरा भारतवर्ष सहभागी बने, जिसके लिए यह कार्यक्रम किए जा रहे हैं। कोई भी कालखंड रहा हो हमारे देश के संत, ऋषि मुनियों, महापुरुषों ने देश को एकता के सूत्र में बांधने का कार्य किया है। विश्व के अंदर कोई ऐसा देश नहीं है, जिसको मां का दर्जा प्राप्त हो केवल भारत को ही भारत माता कहा जाता है और मां कभी नहीं चाहती की किसी का कभी भी बुरा हो। हमारे यहां पूजा के बाद विश्व का कल्याण हो ऐसा नारा लगाते हैं। पिछले कालखंड के कुछ रूढ़िवादी लोगों के कारण हम कुछ बंट गए थे, लेकिन स्वामी विवेकानंद ने नारा दिया हम सब हिंदू एक है और फिर हिंदू एक हो गया। उन्हीं का सपना था कि पूरे विश्व के अंदर हिंदू एक हो। उन्हीं की प्रेरणा से आज हिंदू एक है, अब हम पराजय का नहीं विजय का उत्सव मना रहे हैं।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज सम्पूर्ण हिंदू समाज के एकता का नतीजा है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बना है। जब-जब हिन्दू बंटा है तब तब हिन्दू कटा है। आज हिन्दू एक है तो नए-नए इतिहास लिखे जा रहे हैं। पहले की सरकारें रामसेतु तोड़ने पर उतारू थी लेकिन जैसे ही हिन्दू एक हुआ सुप्रीम कोर्ट को आदेश देना पड़ा कि किसी की भावनाएं आहत नहीं की जा सकती। पिछले वर्ष आस्था का महाकुम्भ हुआ, करोड़ों लोगों ने संगम में डुबकी लगाई और हिन्दू एकता का संदेश दिया।

उन्हाेंने कहा कि आज हमारे देश के प्रधानमंत्री का सम्मान विदेशों में ऐसा है कि देशों के राष्ट्राध्यक्ष प्रोटोकॉल तोड़कर उनके सम्मान में आते हैं। यह प्रधानमंत्री का स्वागत नहीं आप सबका स्वागत है। आप सबकी एकता का स्वागत है। हम जब तक एक रहेंगे तब तक ऐसे ही सम्मान मिलता रहेगा। इसलिए किसी की बातों में नहीं आना है और जो हमारा नारा है जाति पाति की करो विदाई हम सब हिंदू भाई-भाई के नारे के साथ एक रहना है ।

इस अवसर पर साध्वी सर्वसिद्धा गिरी, पुरुषोत्तम महाराज, जिला प्रचारक सौरभ, जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख रोहित राज, जिला कार्यवाह प्रमोद,खंड कार्यवाह अंकित, खंड व्यवस्था प्रमुख रूपेन्द्र सिंह, भाजपा नेता सुलभ सक्सेना, पूर्व मंत्री सिद्धगोपाल साहू, पूर्व मण्डल अध्यक्ष आकाशदीप सिंह, प्रकाश मिश्रा, देवेंद्र शुक्ला, ब्लॉक प्रमुख राजू सिंह, पूर्व चेयरमैन शिवपाल तिवारी, जीतू विश्वकर्मा, डॉक्टर प्रशांत परमार, अंकित देवेन्द्र शुक्ला, दिनेश सिंह, गजेन्द्र सिंह, सौरभ तिवारी सहित हजारों लोग मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी

Share this story