अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न से आक्रोशित, राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा
जौनपुर, 24 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियाें ने बुधवार को बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ती हिंसा और उत्पीड़न को रोकने के लिए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट परिसर में सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह साैंपा।
संगठन के जिलाध्यक्ष अजय पांडेय ने बताया कि पिछले वर्ष बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार के तख्तापलट के बाद से अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हिंसा, उत्पीड़न और हत्या की लगभग 88 घटनाएं दर्ज की गई हैं। इन घटनाओं में हजारों लोगों की जान जा चुकी है। पांडेय के अनुसार, बांग्लादेश में 1971 जैसे हालात बन गए हैं, जहां हिंदू मंदिरों को तोड़ा जा रहा है और हिंदू घरों को जलाया जा रहा है। लूटपाट और मार काट की घटनाएं भी हो रही हैं। उन्होंने दीपू चंद दास नामक एक हिंदू युवक की हत्या का भी उल्लेख किया, जिसे मारकर पेड़ पर लटका कर जला दिया गया था। पूर्व प्रधानमंत्री के घर को भी आग के हवाले कर दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल ने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में उचित कदम नहीं उठाए गए, तो डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया के नेतृत्व में पूरे देश में बांग्लादेश के विरोध में आंदोलन किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

