सोशल मीडिया से मदद के साथ ही साथ ग़रीबों में मास्क और सेनेटाइजर का वितरण कर रहे हैं बनारस के युवा 

सोशल मीडिया से मदद के साथ ही साथ ग़रीबों में मास्क और सेनेटाइजर का वितरण कर रहे हैं बनारस के युवा
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। वैश्विक महामारी कोरोना के प्रकोप के बाद बनारस में सोशल मीडिया पर चलने वाले कई सारे सोशल ग्रुप इन दिनों कोविड पेशेंटस और उनके परिजनों की मदद कर रहे हैं।  उन्ही में से एक है फेसबुक पर चलने वाला 'बनारसी भोकाल' ग्रुप। इस ग्रुप के सदस्य न केवल सोशल मीडिया पर लोगों की दिक्कतों का समाधान कर रहे हैं बल्कि अपने जुटाए गए फण्ड से गरीबों और असहायों को महामारी के दौर में बचाने के लिए मास्क और सेनेटाइजर का वितरण कर रहे हैं। 

इसी क्रम में बनारसी भोकाल की टीम ने बनारस की झुग्गी-झोपडी में जाकर वहां रहने वाले लोगों को मास्क और सेनेटाइजर बांटा साथ ही उन्हें इस महामारी के प्रति जागरूक किया और साफा सफाई पर विशेष ध्यान देने के प्रति जागरूक किया। 

बनारस भोकाल फेसबुक पेज के एडमिन नितेश पांडेय ने बताया कि हम युवाओं की टोली पिछले कई सालों से बनारस के अल्लहड़पन को इस पेज के माध्यम से दुनिया के सामने ला रही थे। वैश्विक महामारी कोरोना काल में जब हमें लगा कि हमारी ज़रुरत शहरवासियों को है तो हमने इसे एक हेल्प ग्रुप की तरह हैंडिल करना शुरू किया और आज हम लोग 500 से अधिक लोगों की इस पेज के माध्यम से मदद कर चुके हैं। 

इसके अलावा आज हम सभी ने शहर की झुग्गी झोपड़ियों में पहुंचकर मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया है। इसके अलावा सड़कों पर रिक्शा-ट्राली चलाने वाले ऐसे गरीब तबके के लोग जो मास्क भी नहीं खरीद सकते उन्हें मास्क और सेनेटाइजर का वितरण कर उन्हें महामारी की गाइडलाइंस के बारे में जागरूक किया है। 

नितेश ने बताया कि यह जागरूकता अभियान और पेज के माध्यम से मदद अनवरत जारी रहेगी।  बता दें की सोशल मीडिया पेज बनारसी भौकल के एडमिन नितेश, आशीष, अतुल, हिमांशु, ये लोग मिलकर सोशल मीडिया के माध्यम से कोविड 19 जैसी महामारी में लोगो को ऑक्सीजन सिलेंडर, रिफलिंग, रक्तदान जैसी मदद कर रहे है। 

ये कार्य ये लोग न केवल काशी बल्कि पूरे प्रदेश में लोगो की मदद कर रहे है, और लोगो को जागरूक कर रहे है।  यदि किसी को मदद चाहिए तो वो सीधे नितेश-6387040539, अतुल -7355068607 और आशीष के मोबाइल नंबर 7317822395 पर व्हाट्सअप मैसेज करके मदद या मास्क और सेनेटाइजर के वितरण में  योगदान दे सकता है। 


 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story