भदोही में वृंदावन, देशी गांयों के साथ बांसुरी बजाते नजर आएंगे बांके बिहारी

भदोही में वृंदावन, देशी गांयों के साथ बांसुरी बजाते नजर आएंगे बांके बिहारी
WhatsApp Channel Join Now

भदोही से मि‍थि‍लेश द्वि‍वेदी की रि‍पोर्ट 

भदोही। प्रदेश सरकार जहां प्राथमिकता के साथ स्थायी और अस्थायी गौशालाएं स्थापित कर गोवंश संरक्षण के लिए कार्य कर रही है, ऐसे में विकास खंड डीघ के गोलखरा के ग्राम प्रधान रमेश कुमार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गौ सेवा व्रत और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकल फार वोकल की पहल को सार्थक करने का वीड़ा उठाया है। इसके लिए ग्राम प्रधान ने अपनी निजी भूमि में अपने खर्चे से वृंदावन बसाने की योजना बनायी है और उसे मूर्त रूप देना शुरू कर दिया है। इस वृंदावन में भगवान श्रीकृष्ण की आकर्षक झांकियां भी सजायी जाएंगी। 

इस वृंदावन में देशी गायों को संरक्षित किया जाएगा और गायों के दूध से देशी घी, मख्खन के साथ ही गोबर से जैविक खाद और प्राकृतिक गैस तैयार किया जाएगा। इससे जहां गौवंश का संरक्षण हो सकेगा, वहीं भगवान श्रीकृष्ण की गायों के साथ बांसुरी बजाते आकर्षक झांकियों से सीतामढ़ी के समीप का यह क्षेत्र पर्यटक स्थल के रूप में भी विकसित होगा। इससे काफी संख्या में ग्रामीणों को रोजगार हासिल होगा। 

प्रदेश की योगी सरकार की पहल के बाद भदोही में 21 अस्थायी गौवंश संरक्षण केन्द्र और एक स्थायी गौशाला स्थापित है। इन गौशालाओं में गायें तो हैं लेकिन उनके खानपान के इंतजाम का अभाव है। साथ ही गौशालाओं में गायों की देखरेख के लिए रखे गयें गौसेवकों को मानदेय तक नसीब नहीं हो पा रहा है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी भी यह मानते हैं। ऐसे में सरकारी तंत्र की अनदेखी से गौशालाएं बदहाल हैं। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोवंश सेवा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकल फार वोकल से प्रेरित होकर डीघ विकास खंड के ग्राम पंचायत गोलखरा के प्रधान रमेश कुमार ने अपने गांव में वृंदावन बसाने की योजना बनायी है। इस योजना के तहत गांव में छुट्टा देशी गायों को संरक्षित किया जाएगा। दुग्ध से अत्याधुनिक मशीनों के जरिये तमाम उत्पाद अर्जित करने के साथ गोबर से जैविक खाद तैयार होगा। धार्मिक एवं पर्यटन स्थली सीतामढ़ी के समीप स्थित गोलखरा गांव के इस वृंदावन में भगवान श्रीकृष्ण की आकर्षक झांकियां पर्यटकों को लुभाएगी। पर्यटन के लिहाज से भी लोगों को रोजगार मिल सकेगा। 

ग्राम प्रधान रमेश कुमार ने बताया कि उन्होंने इस योजना को मूर्त रूप देना शुरू कर दिया है। अगले दो से तीन वर्ष में वृंदावन तैयार हो जाएगा और इससे तमाम ग्रामीणों को रोजगार मिल सकेगा। इससे प्रधानमंत्री के लोकल फार वोकल का सपना भी साकार होगा। कुल मिलाकर ग्राम प्रधान की यह पहल जहां पीएम और सीएम के सपने को साकार करने की दिशा में अहम कड़ी साबित होगी वहीं सरकारी तंत्र की उदासीनता को भी आइना दिखाएगी।

देखें वीडि‍यो 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story