'अपने पैरों पर' - शिक्षा और बाज़ार के क्रूर नेक्सस से लड़ते एक मध्यमवर्गीय परिवार की कहानी
पुस्तक - अपने पैरों पर ! (उपन्यास)
लेखक - भवतोष पाण्डेय
प्रकाशक - अमेज़ॉन किंडल
मूल्य - 49 ₹ मात्र
बनारस के मूल निवासी और IIT-BHU से स्नातक भवतोष पाण्डेय की 'जुलूस की भीड़' (कथा संग्रह) के बाद यह उनकी दूसरी रचना है। औपन्यासिक विन्यास में गुथी रचना 'अपने पैरों पर !' शिक्षा और बाज़ार के क्रूर नेक्सस से लड़ते एक मध्यमवर्गीय परिवार की कहानी है।
शिक्षा अब बाज़ारी विनिमय की वस्तु हो चुकी है। शिक्षा का मूल्य अब नैतिकता से नहीं बल्कि बाज़ार द्वारा तय हो रहा है। ' इंजिनीयरिंग कर लोगे तो आपकी मार्केट वैल्यू इतनी होगी, एमबीए करोगे तो इतनी और दोनों करोगे तो इतनी।' इस तरह से एजुकेशन अब कमोडिटी की तरह बेची और ख़रीदी जा रही है।
पढ़ाई के लिए लिया गया लोन अधिकांश के गले की फांस बन जाता क्योंकि एडमिशन के समय दिखाए गए सब्ज़बाग या तो सूख जाते या फिर वास्तव में वो बाग न होकर एक गमले की तरह निकलते हैं। मार्केट में इस लाखों के निवेश पर मिला रिटर्न बहुत ही कम मिलता है लेकिन लोन की जकड़ समय के साथ और मज़बूत होती जाती है। इस लोन की जकड़ से निकलकर अपने पैरों पर खड़े होने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को पाने हेतु नायक एक अंतहीन यात्रा पर निकल पड़ता है और हर ठहराव पर, वह एक ही सवाल अपने आप से पूछता है कि क्या वह अपने पैरों पर खड़ा हो पाया है ?
तेज़ी से लोकप्रियता की पायदान चढ़ रहे उपन्यास 'अपने पैरों पर' आप को क्यों पढ़ना चाहिए ?
1. आपको इस उपन्यास की कथावस्तु अपनी कहानी सी लगेगी।
2. शिक्षा पर अप्रत्याशित रूप से बढ़ने वाले ख़र्च से मध्यम वर्ग का हर परिवार समान रूप से परेशान है। उपन्यास जैसे-जैसे आगे बढ़ता है अभिभावक एक किरदार की तरह उसमें शामिल हो जाता है।
3. उपन्यास की कथा इतनी रुचिकर कि एक लय में ख़त्म करने की इच्छा को रोक पाना मुश्किल है।
4. भाषा बहुत ही सरल और बोलचाल की है जैसा आज का मध्यमवर्ग प्रयोग कर रहा है।
5. आप नॉस्टैल्जिक (पुरानी यादें आना ) जैसे स्थायी भाव से भर जाएंगे।
6. प्रकाशन के एक महीने के अंदर ही यह नॉवेल अपनी कैटेगरी में बेस्टसेलर (Top -5) बन गयी थी और नई प्रकाशित रचनाओं की श्रेणी में शीर्ष पर भी रही।
7. बस एक क्लिक से यह उपन्यास आपके स्मार्टफोन में उपलब्ध।
Kindle Edition (मात्र 49 ₹) अपने मोबाइल फ़ोन में प्राप्त करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।