बनारस की रौशनी को मिला अफ़ज़ल का साथ, नि:स्वार्थ भाव से कर रहे कोरोना पीड़ितों की सेवा 

बनारस की रौशनी को मिला अफ़ज़ल का साथ, नि:स्वार्थ भाव से कर रहे कोरोना पीड़ितों की सेवा
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पूरे देश में कोरोना संक्रमण से जूझ रहे लोगों की मदद कर फेमस हुए एक्टर सोनू सूद की तर्ज़ पर काशी की बेटी रौशनी जायसवाल भी इस महामारी में लोगों की नि:स्वार्थ भाव से मदद कर रही हैं। महामारी की दूसरी लहर में रौशनी ने अपनी एसयूवी गाड़ी को एम्बुलेंस का रूप देकर उसके लिए डीएम से परमिशन ली पर उसे चलाने के लिए कोई आगे नहीं आया तो बनारस के ही अफ़ज़ल ने उनका साथ दिया और पिछले 2 महीनों से लगातार रौशनी की टीम कोरोना पेंशनट्स को एम्बुलेंस के आभाव में गंतव्य तक पहुंचा रही हैं। 

साल 2020 में वैश्विक महामारी कोरोना काल में ग़रीबों, असहायों को मास्क, सेनेटाइजर, राशन, पका हुआ भोजन पहुंचाने वाली रौशनी जायसवाल एक बार फिर चर्चा में हैं। हाल ही में नेपाल में बंद ड्राइवर को छुड़ाने के लिए गरीब बुज़ुर्ग मां की एक लाख रुपये से मदद करने वाली रौशनी जायसवाल इस समय शहर में ग़रीबों और बेबसों के लिए मसीहा बनाकर उभरी हैं। 

रौशनी ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में जहाँ जान गंवाना मामूली बात हो गई है, वहीं शमशान घाट पर शव जलाने तक की जगह नहीं है। ऐसे में अक्सर पेशेंट्स को एम्बुलेंस नहीं नसीब हो रही। तब मैंने कुछ अलग करने का ठाना और अपनी XUV गाड़ी को एंबुलेंस के रूप में तब्दील कर जनता की सेवा में लगा दिया। 

रौशनी ने कहा इस महामारी के कहर से किसी की जान ई-रिक्शा में जा रही है किसी की ऑटो रिक्शा में तो कोई अस्पताल के दरवाज़े पर दम तोड़ रहा है ऑक्सीजन के बिना इसलिए हम लोगों को ऑक्सीजन भी मुहैया करवा रहे हैं। सबसे ज़्यादा धन्यवाद रौशनी ने अफ़ज़ल का किया जिन्होंने गाड़ी चलाने का जोखिम उठाया और निस्वार्थ भाव से गाड़ी चलाकर लोगों को जिस भी हॉस्पिटल में ज़रूरत पड़ रही हैं वहाँ वहाँ पहुँचा रहे हैं। 

रौशनी और उनकी पूरी टीम का हेल्पलाइन नंबर 
रौशनी कुशल जायसवाल-7007588087, मोनू मिश्रा-7348042589, प्रांजल श्रीवास्तव-8299741952 पर कॉल करके मदद मांगी जा सकती है। इनके टीम में आलम अंसारी, अफ़ज़ल अंसारी, विक्रांत मिश्रा, कुशल जायसवाल, आनंद जायसवाल, सुजान ख़ान, जीशान ख़ान, मुन्ना भाई, सूर्य प्रताप सिंह लगे हुए हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story