बनारस के छात्र ने बनाई यूनिक हार्ट् केयर अलर्ट टी-शर्ट, इमरजेंसी में दूर से ही डॉक्टर कर सकेंगे हार्ट पेशेंट का इलाज
वाराणसी। दिल के रोगियों की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, खासकर युवाओं में पिछले कुछ सालों में हार्ट की समस्या होने की संख्या में ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं हार्ट अटैक से प्रतिदिन देश में हजारों लोगों की मोत होती है। इसी को देखते हुए वाराणसी के अशोका इंस्टीट्यूट कंप्यूटर साइंस सेकेण्ड ईयर के छात्र उत्सव त्रिपाठी एक हार्ट् केयर अलर्ट टी-शर्ट तैयार कर रहे है, जिसकी मदद से हार्ट अटैक आने पर इमरजेंसी स्थिति में डॉक्टर दूर से ही पेशेंट का इलाज कर सकेंगे।
अक्सर देखा जाता है की हार्ट अटैक आने पर व्यक्ति को तत्काल हॉस्पिटल में लेकर जाने में बहोत परेशानी होती, जैसे ट्रैफिक में या हॉस्पिटल के दूर होने पर देरी होने के कारण समय से पेशेंट को डाक्टर के पास समय से न पहुँच पाने से मरीज की जान चली जाती है। ऐसी नाजुक परिस्थिति में ये डिवाइस पेशेंट को डाक्टर के साथ जोड़ने में मदद कर सकेगा। छात्र उत्सव त्रिपाठी ने बताया कि ये हार्ट केयर डाक्टर टी शर्ट 24 घंटे ऐप के माध्यम से आप के डाक्टर को आप की सेहत की जानकारी देगा। इसके साथ ही अगर डॉक्टर हॉस्पिटल पेशेंट से काफ़ी दूर है तो इमरजेंसी में डाक्टर अपने पेशेंट को इस डिवाइस की मदद से शॉक देकर मरीज की जान बचाने की कोशिश कर सकेंगे।
छात्र उत्सव त्रिपाठी ने बताया कि ये डिवाइस काफ़ी छोटा होगा लेकिन हार्ट अटैक आने पर इस डिवाइस की मदद से 10 किलोवॉट तक का करंट मरीज को दे सकता है, जिससे समय रहते मरीज की जान बचाई जा सके। बता दें कि उत्सव त्रिपाठी काफ़ी दिनों से इस प्रोजेक्ट पे काम कर रहे थे, अब इसका प्रोटोटाईप तैयार कर लिया गया है।
इस हार्ट केयर डॉक्टर टी शर्ट को रेडियो फ्रिक्वेंसी या इंटरनेट से भी जोड़ा जा सकता है, जिससे डॉक्टर सैकड़ों किलोमीटर दूर से भी अपने पेशेंट का ख्याल रख सके। आज हार्ट अटैक से हजारों लोगों की जाने सिर्फ़ इसलिए चली जाती है कि वो समय से अपने डॉक्टर या हॉस्पिटल तक नहीं पहुंच पाते l
अशोका इंस्टीट्यूट के श्याम चौरसिया ने बताया की उत्सव ने यह डिवाइस प्रोटोटाइप तैयार की है। इसमें कई सारे सुधार के साथ इसे और उन्नत किया जा सकता है पर ऐसे अविष्कारों पर सरकार को ध्यान देना होगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।