बनारस के होनहार ने बनायी स्मार्ट रोबो चेयर, अब ऑनलाइन क्लास में बच्चे रहेंगे अनुशासित 

SMART TABLE CHEAIR
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कोरोना काल में बच्चे घरों पर रहकर ऑनलाइन क्लास कर रहे हैं, पर बाल मन घर पर रहकर पढ़ाई में खासा ध्यान नहीं दे रहा है।  कई जगहों से शिकायतें यहीं कि जैसे पढ़ाई स्कूल में होती थी वैसी बच्चे ऑनलाइन क्लास में नहीं कर रहे हैं।  ऐसे में काशी के मेधावी और आर्यन इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा 12 के साइंस स्टूडेंट ने एक ऐसी स्मार्ट ऑनलाइन रोबो चेयर तैयार की है जो ऑनलाइन क्लास के दौरान बच्चों को अनुशासित रखेगी और उनका ध्यान सिर्फ पढ़ाई में होगा। 

12 के छात्र ने तैयार की स्मार्ट टेबल -कुर्सी 
कोरोना की पहली लहर के बाद स्कूल खुले तो पर तभी दूसरी लहर ने दस्तक दे दी और अब विशेषज्ञ तीसरी लहर की संभावना जता रहे हैं और इस लहर को बच्चों के लिए खतरनाक बताया जा रहा है। स्कूलों के खुलने का कोई रास्ता नहीं दिखाई दे रहा है, पर बच्चे ऑनलाइन क्लासेज़ में सीरियस नहीं हो रहे हैं और उनमे पढ़ाई के प्रति अनुशासन ख़त्म सा होता जा रहा है। ऐसे में काशी के होनहार तुषार ने एक स्मार्ट क्लास चेयर टेबल तैयार की है। 

बनाया प्रोटोटाइप मॉडल 
आर्यन इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा 12 के साइंस स्टूडेंट तुषार ने बताया कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर की भी शुरुआत हो चुकी हैं, जिसकी वजह से स्कूलों को खोलने  में और देरी हो सकती हैं l ऑनलइन क्लास में मुझे कई कमिया दिखी इन्ही कमियों को दूर करने के लियें और ऑनलाइन क्लास को और एडवांस बनाने के लियें मैने ऑनलाइन क्लास पे काम करना शुरू किया। मैंने तक़रीबन 15 दिनों में एक स्मार्ट ऑनलाइन ( कुर्सी-टेबल ) का प्रोटोटाईप तैयार किया 


ऑनलाइन डिसिप्लिन बनाने में करेगा मदद 
इस चेयर और टेबल का हम अपने  स्कूल के बच्चों पर ट्रायल भी कर रहे हैं, लोग इस आईडिया को काफ़ी पसंद कर रहे हैं क्यों की जो बच्चें ऑनलाइन ठीक से पढ़ाई नहीं करते, टीचर की बात नहीं सुनते, होमवर्क नहीं करते। ऐसे बच्चों को ये स्मार्ट चेयर उन्हें ऑनलाइन ˈडिसप्लिन्‌ बनाये रखने में  मदद करेगा l  

इंटरनेट सिस्टम से होगा संचालित 
तुषार ने बताया कि ये स्मार्ट कुर्सी -टेबल सिस्टम इंटरनेट से संचालित होने के साथ स्कूल के टीचर्स के मोबाइल फोन से जुडा होता हैं l पहला इस टेबल और कुर्सी में एक 14 इंच का एलसीडी डिस्प्ले लगा हैं, जिसमें बच्चें अपने मोबाइल फोन के  स्क्रीन को कंनेक्ट कर मोबाइल स्क्रीन को बड़ा कर सकतें, जिससे उन्हें ऑनलाइन क्लास में समझने में और आसानी होगी l  

बिना टीचर के परमिशन के नहीं खुलेगा कुर्सी का लॉक 
दूसरा इसमें कैमरा भी लगा हैं जिससे टीचर्स बच्चों पर ऑनलाइन नजर रख सकतें हैं l तीसरा इस स्मार्ट टेबल कुर्सी में एक चैनल गेट भी हैं जिसका कमांड टीचर्स के पास होता हैं  स्टूडेंट के कुर्सी पे बैठते ही सिस्टम एक्टिवेट हों जाता हैं, और टीचर्स को मोबाइल फोन पे इसके नोटिफिकेशन के साथ स्मार्ट कुर्सी टेबल का चैनल गेट लॉक हों जाता है, जिससे की बच्चें बिना टीचर्स से परमिशन लिए ऑनलाइन क्लास  छोड़ कर कहीं जा नहीं सकतें। ऑनलाइन क्लास खत्म होने के बाद स्मार्ट चेयर का गेट अपने आप अनलॉक यानी खुल जाता हैं। यदि जानबूझकर इस कुर्सी से स्टूडेंटी उठेंगे तो टीचर को ऑनलाइन इन्फॉर्मेशन भी मिल जाएगी। 

इस प्रोटोटाइप मॉडल को बनाने में 8 से 10 हजार का खर्च आया हैं l इसे घर व स्कूल में पड़े कबाड़ के सामानो से तैयार किया गया हैं, जैसे स्कूल के क्लास टेबल का इस्तेमाल किया गया हैं, 14 इंच एलसीडी स्क्रीन, 2 मेगा पिक्सल वाई फाई कैमरा, 5 आर पी म गियर मोटर, स्विच, टच सेंसर बैटरी का इस्तेमाल कर बनाया गया हैं l

आर्यन  इंटरनेशनल स्कूल के चेयरपर्सन विनीत चोपड़ा ने बताया हमारे स्कूल में  एपीजे अब्दुल कलाम स्टार्टअप लैब हैं, जहाँ बच्चें विज्ञान के क्षेत्र में  देश को और विकाशील बनाने के लिए नये - नये अविष्कार करते हैं l आज के यही बच्चें कल के देश के भविष्य हैं l वहीं इस लैब में बच्चों का मार्गदर्शन करने वाले श्याम चौरसिया ने बताया कि कोरोना काल में भी बच्चों को स्कूली अनुशासन से अवगत कराने और उनमे स्कूल का बिहेवियर बनाये रखने एक लिए यह चेयर टेबल काफी कारगर होगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story