कोरोना संक्रमण के बाद बढ़ रहे मानसिक तनाव को दूर करने की मुहीम में लगी है बनारस की बेटी शिवांगी, बनायी टास्क फ़ोर्स 

Shiwangi Shriwastava
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कोरोना संक्रमण से ग्रसित होने के बाद और उससे उबरने के बाद कई लोग मानसिक तनाव से गुज़र रहे हैं। ऐसे में चिड़चिड़ापन एक आम समस्या इस समय लोगों में देखने को मिल रही है। ऐसे में वाराणसी की बेटी और क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट शिवांगी श्रीवास्तव ने मनोशांति सेंटर फॉर मेन्टल हेल्थ केयर की स्थापना कर नेशनल लेवल पर मानसिक स्वास्थ्य के लिए निशुल्क सहायता के लिए एक टास्क फ़ोर्स का निर्माण किया है जो लोगों को कोरोना संक्रमण काल में ऑनलाइन मानसिक तनाव को दूर करने के लिए सलाह दे रही है। 

कोरोना संक्रमण से समाज का हर हिस्सा प्रभावित हुआ है। समाज, व्यक्ति, व्यापार, पर्यटन सभी को नुकसान पहुंचा है। इसकी वजह से आम इंसान मानसिक तनाव से गुज़र रहे हैं। ऐसे में बनारस की बेटी शिवांगी श्रीवास्तव इनका मानसिक तनाव दूर करने में लगी हुई हैं।  

शिवांगी से Live VNS ने बात की तो उन्होंने बताया कि कोरोना काल में आम जनमानस बहुत ज़्यादा प्रभावित हुआ है। कोरोना संक्रमण से मै भी अछूती नहीं रही और मै भी पॉज़िटिव हो गयी। कोरोना संक्रमण से उबरते समय मुझे इस चीज़ का एहसास हुआ कि मेरा भी मन थोड़ा से अजीब हो चला था। ऐसे में मैंने अपनी मनोदशा को सही कर इस बात पर मंथन शुरू किया कि ऐसी मनोदशा से लोगों को निकालने के लिए और मानसिक रूप से मज़बू करने के लिए कुछ करने की ठानी। 

शिवांगी ने बताया कि इसके बाद मैंने ऑनलाइन ही पीजी डिप्लोमा काउंसलिंग इन साइकोथेरेपी कर चुके हैं और खाली बैठे हैं या कोरोना संक्रमण में घर पर हैं या अभी काम कर रहे हैं कि युवा काउंसलर की एक टीम बनाई और उन्हें मनोशांति सेंटर फॉर मेन्टल हेल्थ केयर से जोड़ते हुए इंडिया लेवल पर एक कोरोना संक्रमण में मानसिक स्वास्थ को कैसे चुस्त दुरुस्त रखा जाए उसके लिए एक टास्क फ़ोर्स का निर्माण किया। 

इस टास्क फ़ोर्स के गठन के बाद उनकी ऑनलाइन एक महीने तक ट्रेनिंग दी गयी कि कैसे आप को पेशेंट को ट्रीट करना है और कैसे कसी की काल पर हमें रिएक्ट करना है। ये सारी चीज़ें बताने के बाद आज वाराणसी सहित आसपास के ज़िलों और उत्तर प्रदेश के साथ ही साथ अन्य प्रदेशों में ये काउंसलर लोगों की दुविधा और मानसिक समस्या का समाधान कर रहे हैं। 

शिवांगी ने बताया की यह टास्क फ़ोर्स सारा कार्य निशुल्क कर रही हैं। इसके अलवा 50 टीम और प्रशिक्षित किया जा रहा जो मानसिक रोग के बारे मै लोगों मे हो रही भ्रान्तियो को समाप्त करने के लिये जागरूक करेंगे। इनका काउंसलिंग प्रशिक्षण जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा जिसके बाद वो भी जी जान से लोगों को मानसिक तनाव से मुक्त करने में लग जाएंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story