राकेश न्‍यायि‍क ने मुंडवा ली अपनी मूंछ, कोई बोला 'वैरी नाइस', तो कि‍सी ने दी सलाह, 'रख लीजि‍ए पूंछ' 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पूर्वांचल के बाहुबलि‍यों के खि‍लाफ लंबे अर्से से कानूनी लड़ाई लड़ने वाले वाराणसी के समाजसेवी राकेश श्रीवास्‍तव 'न्‍यायि‍क' ने अपनी मूंछें मुंडवा ली हैं। अपने यू-ट्यूब चैनल पर एक वीडि‍यो जारी करते हुए राकेश न्‍यायि‍क ने इसके पीछे का कारण भी बताया है। 

अपने यू-ट्यूब चैनल 'न्‍यायि‍क की आवाज' पर एक वीडि‍यो जारी करते हुए राकेश न्‍यायि‍क बि‍ना मूंछों के सामने आये हैं। न्‍यायि‍क के अनुसार अबतक वीर योद्धाओं, महान ऋषि‍-मुनि‍यों, सेना और स्‍वतंत्रता सेनानि‍यों के चेहरे की शोभा रही मूछें आज माफि‍या और गुंडो की दबंगई का परि‍चय बन चुकी हैं। 

न्‍यायि‍क ने अपने वीडि‍यो में शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, गुरुनानक देव जी से लेकर गुरुगोविंद सिंह तक के मूछों की चर्चा की। इसके अलावा टीपू सुल्‍तान, अबुल कलाम आजाद, डॉ मुख्‍तार अहमद अंसारी, भारतेंदु हरि‍श्‍चंद्र, मुंशी प्रेमचंद्र, डॉ राजेन्‍द्र प्रसाद, राजा सुहेलदेव राजभर, महाराणा प्रताप, शि‍वाजी, कबीर दास, रहीम दास, तुलसीदास, अरस्‍तु सहि‍त ग्रीक देवताओं और हजरत मूसा तथा जीसस क्राइस्‍ट का उदाहरण सामने रखते हुए कहा कि‍ ये सभी महान लोग मूछें रखा करते थे, मगर अब मूछ सि‍र्फ माफि‍या, गुंडा, भ्रष्टाचारी, डाकू, बलात्‍कारी और व्‍याभि‍चारि‍यों की पहचान बन चुकी है। ये तत्‍व अपनी मूछों के जरि‍ये लोगों को डराने का प्रयास करते हैं और आज मूछें भय पैदा करने के लि‍ये बढ़ाई जाने लगी हैं, इसलि‍ये अब उनके लि‍ये मूछ रखना बेमानी होगा।

राकेश न्‍यायि‍क ने पूर्वांचल सहि‍त बि‍हार के तमाम बाहुबली नेताओं और माफि‍याओं की तस्‍वीर अपने यू-ट्यूब चैनल पर जारी करते हुए सरकार से मांग की है कि‍ जबतक इन लोगों की मूछें सरकार साफ नहीं करा देती या खुद वो (राकेश न्‍यायि‍क) उनकी मूछों का ताव खत्‍म नहीं करा देते, तबतक वे अपनी मूछें नहीं बढ़ाएंगे।

फि‍लहाल यू्-ट्यूब पर राकेश न्‍यायि‍क के फैन्‍स और वि‍रोधी उनके इस नये लुक पर लगातार कमेंट कर रहे हैं, कोई इसे वैरी नाइस बता रहा है तो कोई राकेश न्‍यायि‍क को मूंछ की जगह पूंछ रखने की सलाह देते हुए ट्रोल भी कर रहा है।  

Share this story