पिता के शव को लेकर रात भर परेशान रही गरीब बेटी, अपनों ने छोड़ा साथ तब मदद को आगे आया अमन कबीर 

AMAN KABIR
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। इंसानियत नाम की चीज़ कोरोना काल में जैसे कहीं खो सी गई है। किसी की यदि मौत भी हो रही है तो रिश्तेदार और स्थानीय लोग उसे शक के दायरे में रखते हुए उसके अंतिम संस्कार तक में शामिल नहीं हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला वाराणसी में सामने आया जब घर-घर झाड़ू पोछा करने वाली बेटी के पिता की आकस्मिक मौत हो गयी। मौत के बाद पिता के अंतिम संस्कार के लिए बेटी के पास पैसे नहीं थे। रात भर शव के पास रोती दुखियारे बेटी की आवाज़ सुनकर किसी ने काशी के अमन कबीर को फ़ोन किया। मौके पर पहुंचे अमन ने स्थिति समझी और बेटी के पिता का मणिकर्णिका घाट पर अंतिम संस्कार कराया।

AMAN

झाड़ू-पोछा करने वाली प्रेम लता (30) वर्ष जब रविवार को काम से लौटी तो पिता की तबियत सही नहीं थी। उसके पास पैसे भी नहीं थे कि वो अपने पिता के लिए दवा ला सके। आखि‍रकार दर्द से तड़पते पिता रामकुमार गुप्ता (55) की बेटी के सामने ही मौत हो गयी। बेटी ने परिजनों को सूचना दी पर कोई नहीं आया। मायूस बेटी शव को चादर से लपेट कर रात भर कमरे में बैठी रही। 

AMAN

सुबह परेशान बेटी की व्यथा किसी ने काशी के अमन कबीर को बताई तो फ़ौरन अमन पांडेयपुर स्थित घर पहुंचे। अमन ने बताया कि वहां पहुंचा तो देखा कि रामकुमार गुप्ता जी के शव में चीटियां लग चुकी हैं। इसपर तुरंत दाह-संस्कार के लिए एक पोस्ट अपने फेसबुक अकाउंट पर कि‍या। इसके बाद दिल्ली के एक मित्र और कई लोगों ने कुछ आर्थि‍क मदद की। इसके बाद रामकुमार की अंतिम यात्रा निकाली गयी। इसमें बेटी प्रेम लता ने भी कंधा दिया और मणिकर्णिका घाट पर शव का अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि बेटी प्रेम लता ने दी।

AMAN

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story