बनारस के मटर, बैगन का स्वाद चखेंगे संयुक्त अरब अमीरात के लोग, कल जायेगा शिपमेंट 

बनारस के मटर, बैगन का स्वाद चखेंगे संयुक्त अरब अमीरात के लोग, कल जायेगा शिपमेंट
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। वाराणसी को कृषि निर्यात का हब बनाने हेतु किये जा रहें प्रयासो की कड़ी में एपिडा, वाणिज्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नित नये कार्य  किये जा रहें है। इसी क्रम में एपिडा और सहयोगी संस्थाओं जैसे भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों और निर्यातक संगठनों एवं एफपीओ का सहयोग लेते हुये मंगलवार 19 जनवरी को लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से ताज़ी सब्ज़िया संयुक्त अरब अमीरात के शहर शारजाह के लिए रवाना होगी। 

बता दें कि बाबतपुर से कस्टम क्लियरेन्स, क्वारंटाइन क्लियरेन्स, कोल्ड रूम जैसी सुविधाओ को उपलब्ध कराते हुये एअर इंण्डिया, स्पाइसजेट, इण्डिगों सेवा प्रदाता विमानन कम्पनी द्वारा ताजी सब्जियों का शिपमेन्ट शारजाह संयुक्त अरब अमीरात को सीधे भेजा जा रहा है। एपिडा अध्यक्ष, डा एम अंगमुत्थु, कमिश्नर दीपक अग्रवाल एवं जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा द्वारा केन्द्र एवं राज्य सरकार के अधिकारियों एवं सहयोगी संस्थाओं की उपस्थिति में हवाई अड्डे पर उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण करते हुये शिपमेन्ट को रवाना किया जायेगा। 

इस सम्बन्ध में एपीडा के सहायक महाप्रबंधक सीबी सिंह ने बताया कि वाराणसी की जया सीड फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी तथा प्रोकाशी फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी द्वारा निर्यात खेप में हरी मटर, बैगन इत्यादि फसलों का 10 कुन्टल की मात्रा में निर्यात प्रस्तावित है तथा इस निर्यात की कड़ी को ओमान, कतर सहित पूर्व एशियाई देशों में बढ़ाया जायेगा।

उन्होंने बताया कि निर्यात के लिए वाराणसी के विकासखण्ड बड़ागांव, आराजीलाइन सहित एफपीओ कृषको के माध्यम से वाफा (फल, शाकभाजी निर्यातक संघ) के सहयोग से निर्यात खेप भेजी जा रही है तथा निर्यात के इस माडल को लैडलाक राज्यों में भी अपनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि अब हवाई अड्डे पर ही निर्यात सम्बन्धी सभी आवश्यक सुविधायें उपलब्ध करा दी गयी है जो पूर्वाचल क्षेत्र के लिये अतिमहत्वपूर्ण उपलब्धि है तथा अब सीधे निर्यात किये जाने से पूर्वाचंल सहित उ0प्र0 एवं विहार के किसानों को व्यापक लाभ होगा तथा आय के वृद्धि करने में यह कदम अत्यन्त महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story