स्थापना दिवस पर काशी घाट वॉक चलायेगा कोरोना वैक्सीन के प्रति जागरूकता अभियान

स्थापना दिवस पर काशी घाट वॉक चलायेगा कोरोना वैक्सीन के प्रति जागरूकता अभियान
WhatsApp Channel Join Now

संवाददाता : मनोज मिश्रा 

वाराणसी। अंतरराष्ट्रीय घाट वॉक विश्वविद्यालय के तीसरे स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष्य में काशी घाट का अनोखा स्वरुप देखने को मिलेगा। इस वर्ष अंतरराष्ट्र्रीय विश्वविद्यालय के लोग काशी घाट वॉक में घाट पर आने वाले सैलानियों और स्थानीय लोगों को कोरोना के वैक्सीनेशन के बारे में जागरूक करेंगे। इसके लिए गणतंत्र दिवस की तरह एक कटऑउट भी बनाया जा रहा है, जो घाट वॉक में मौजूद रहेगा। 

इस सम्बन्ध में बात करते हुए कार्यक्रम के संयोजक प्रोफ़ेसर श्रीप्रकाश शुक्ल ने बताया कि काशी घाट अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के तीसरे वार्षिक स्थापना दिवस पर 31 जनवरी को हम विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने जा रहे हैं। इसमें सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम घाट वॉक का होगा जिसमें  'वैक्सीन' के प्रति लोगों को जागरुक किया जाएगा। टहलते हुए घाटों पर आगे-आगे गणतंत्र दिवस के दिन राजपथ पर प्रदर्शित कोविड़ वैक्सीन की बोतल की तरह बनाई गई बोतल और इंजेक्शन की सिरिंज की प्रतिकृति रहेगी।

उन्होंने आगे बताया कि रीवा घाट से कार्यक्रम की शुरुआत कविता पाठ से होगी, जिसमे प्रोफ़ेसर विशिष्ठ अनूप, ओम धीरज, प्रोफ़ेसर सरफराज आलम, डॉक्टर रचना शर्मा रहेंगी। स्वागत प्रफेसर विजयनाथ मिश्र और संयोजक डॉ अमरजीत राम होंगे। 

काशी घाट वॉक के आयोजक प्रोफ़ेसर विजयनाथ मिश्र ने बताया कि मानसरोवर घाट पर रहने वाली महिलाओं का सम्मान किया जाएगा, जिसमे प्रोफ़ेसर अंजली रानी, प्रोफ़ेसर विधि नागर, डॉ उवर्शी गहलोत रहेंगी। इस कार्यक्रम का संयोजक डॉ शारदा सिंह करेंगी।

उन्होंने बताया कि सिंधिया घाट पर तीसरा पड़ाव होगा, जहां सीआरपीएफ कमांडेंट राम लखन उपस्थित होंगे और यहां कथिक नृत्य का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के संयोजक अष्टभुजा मिश्र होंगे और सक्का घाट पर कोरोना समय-जीवन और स्वास्थ्य को लेकर परिचर्चा होंगी। यहां लोगों को अभियान की तरह जागरूक करने और देश के वैज्ञानिकों के प्रति आभार जताया जाएगा। 

कार्यक्रम के संयोजक प्रोफ़ेसर श्रीप्रकाश शुक्ल ने बताया कि अंत में कार्यक्रम का समापन भैंसासुर घाट पर 'अनुभव और उम्मीद' की परिचर्चा के साथ होगा जिसमें प्रोफ़ेसर अरविंद जोशी, अरुण कुमार श्रीवास्तव, ड़ॉ. मनीष अरोड़ा, मिथलेश साहनी 'बच्चा' मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम का संयोजक जितेंद्र कुशवाहा करेंगे। लौटते वक्त बजड़े पर अकरम खां का तबला और ताना-बाना ग्रुप का कबीर भजन का कार्यक्रम होगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story