वैलेंटाइन डे की पूर्व संध्या पर बच्चों ने उतारी माता-पिता की आरती लिया आशीर्वाद

वैलेंटाइन डे की पूर्व संध्या पर बच्चों ने उतारी माता-पिता की आरती लिया आशीर्वाद
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आज लोग जिस तरह से  पाश्चात्य संस्कृति की ओर भाग रहे हैं,ऐसे में उन्हें अपनी संस्कृति से जुड़े रखने के लिए वैलेंटाइन डे की पूर्व संध्या पर माता-पिता वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल सुसुवाही में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने अपने माता पिता को तिलक चंदन लगाने के बाद उनकी दीप जलाकर आरती उतारी और माल्यार्पण कर  दंडवत होकर उनका आशीर्वाद ग्रहण किया। 

इस मौके पर माता पिता को समर्पित एक चित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। ईशा रानी ने माता पिता पर एक कविता की प्रस्तुति की श्रेया जागृति शौर्य वैष्णवी अपने माता पिता पर आधारित नाटक का मंचन किया जिसे सभी ने सराहा। 

इस मौके पर प्रबंधक राजेश कुमार राय ने कहा कि इस पूरे आयोजन के पीछे बच्चों को अपनी संस्कृति से जोड़े रखने के साथ उन्हें माता पिता के प्रति आदर के भाव  जागृत करने के लिए यह आयोजन किया गया प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर राय ने माता पिता के साथ बच्चों की अटूट बंधन के बारे में बताया। 

इस दौरान अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सरोजिनी नायडू को भी याद किया गया। अनामिका सिंह ने सरोजिनी नायडू के ममतामयी जीवन वृतांत के बारे में सुंदर ढंग से बताया इस मौके पर प्रवीण राय समन्वयक एके वर्मा भी मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में बीएल कुशवाहा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story