जापान के व्यापारी ने दिया काशी के अमन कबीर को 'सेवा रथ', निशुल्क एम्बुलेंस से होगी मरीज़ों की सेवा
वाराणसी। काशी में असहायों और बेसहारों के मददगार अमन यादव कबीर अपनी बाइक एम्बुलेंस के लिए देश ही नहीं दुनिया के कई कोने में जाने जाते हैं। उनके इस सेवा कार्य से प्रभावित जापान में भारतीय मूल के नागरिक गणेश यादव ने अमन को एम्बुलेंस के लिए एक वैन दी है। यह वैन पर्यावरण के लिए साइकिल यात्रा कर अलख जगाने वाले हीरालाल यादव को समर्पित होगी।
इस सम्बन्ध में अमन कबीर ने बताया कि पूरे देश में साइकिल द्वारा यात्रा कर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश देने वाले हीरालाल यादव का हाल ही में कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हो गया था। उनके मित्र और जापान में भारतीय मूल के व्यापारी गणेश यादव ने उनके निधन के बाद मुझसे संपर्क किया और बताया कि अंतिम समय में हीरालाल यादव ने उनसे कहा था कि 'काशी के अमन कबीर मुझसे अधिक सेवा कर रहे हैं ऐसे में उसकी हर संभव मदद करना।'
उनके निधन के बाद गणेश यादव जी ने मुझसे संपर्क किया और मुझे हीरालाल जी की इच्छा के बारे में बताया जिसके बाद उन्होंने मेरे अकाउंट में साढ़े पांच लाख रुपये एक मारुती वैन खरीदने के लिए भेजे। अमन ने बताया कि एक सप्ताह में इस वैन को वह एंबुलेंस का रुप देंगे। इसमें आइसीयू की सुविधा रहेगी। अमन इस एंबुलेंस का नाम ‘सेवा रथ’ रखा है। वैन जब एंबुलेंस का आकार ले लेगी तब इसका उद्घाटन कमिश्नर दीपक अग्रवाल और डीएम कौशलराज शर्मा से करवाएंगे।
अमन ने बताया कि अभी इसके स्टिकर का कार्य हो गया है। इसमें जल्द ही अन्य सुविधाओं को लगाया जाएगा। इसके अलावा इस एम्बुलेंस को जब तक मुझे चलाना नहीं आ जाता तब तक गणेश यादव जी एक ड्राइवर का खर्चा भी उठाएंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।