व्हाट्सएप पर युवाओं का हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप कोविड पेशेंट्स की कर रहा मदद, देश भर में एक्टिव हैं वालिंटियर्स 

Helping Hands
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। वैश्विक माहमारी इन दिनों भारत में कहर बरपा रही है। उत्तर प्रदेश में भी इसका दूसरा स्ट्रेन लगातार संक्रमित कर रहा है।  ऐसे में अपनी अनूठी छटा के लिए जाना जाने वाला शहर बनारस भी इससे अछूता नहीं है। वाराणसी में भी लगातार पॉज़िटिव केस मिल रहे हैं। ऐसे में मरीजो को अस्पताल में बेड, वेंटीलेटर, आईसीयू में भर्ती होने के लिए घंटो लाइन लगाने के साथ ही साथ कई अस्पतालों का चक्कर लगना पड़ रहा है। इसके अलावा जीवन रक्षक दवाइयों की भी कालाबाज़ारी से लोग परेशान हैं। 

इसी बीच शहर बनारस के रहने वाले एक एमबीए स्टूडेंट के दोस्त के पिता की जान सिर्फ रेमडेसिविर इंजेक्शन न मिलने वजह से चली गयी। इसके बाद इस युवक ने अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर 'हेल्पिंग हैंड्स' नाम के एक ग्रुप बनाया और आज पूरे देश से जुड़े युवा लोगों की मदद इस महामारी में कर रहे हैं।  

वाराणसी के रहने वाले एमबीए के छात्र श्वेताभ नागवंशी ने बताया कि उनके दोस्त के पिता को रेमेडीसीवीर इंजेक्शन नहीं मिल पाया जिससे उनकी जान चली गई। श्वेताभ ने बताया कि इस घटना ने हम सभी दोस्तों को झकझोर दिया जिसके बाद हमने सोशल मीडिया पर एक हेल्पिंग हैण्ड के नाम से ग्रुप बनाया जिसपर लगातार युवा जुड़ते चले गए जिसमे से ज़्यादातर स्टूडेंट हैं। ये सभी अब एक जुट होकर रोज़ाना 20 से 25 ज़रूरतमंदों को ऑक्सीजन, बेड, अस्पताल में एडमिशन, दवा और चिकित्सीय परामर्श की व्यवस्था कर रहे हैं। 

श्वेताभ ने बताया कि हमारे पास सबसे ज़्यादा काल रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की आती है।  रेमडेसिविर के लिए हम कॉलर को हॉस्पिटल बता देते हैं हैं जहां सरकारी गाइडलाइंस के अनुसार उपलब्ध हैं।  वहीं ऑक्सीजन के लिए हम और हमारी टीम प्रयास करके लोगों को ऑक्सीजन सिलनेदार मुहैया करवाने में दिन रात मदद कर रहे हैं।  हमारी  टीम का प्रयास है कि इस महामारी काल में लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला सकें। 

हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के वालेंटियर्स अलग -अलग प्रदेशों और ज़िलों में कमान संभाल रहे हैं, जिसमें अभिषेक पाण्डेय,सूरज त्रिवेदी - कानपुर और लखनऊ मोबाइल नंबर - 7309760157,  आराध्या मिश्र को प्रयागराज और जौनपुर मोबाइल नंबर - 9956599333, विकास मिश्र और आयुष  टंडन नईदिल्ली, एनसीआर मोबाइल नंबर - 9026396402,7355140170, पार्थ रमन-पंजाब एवं उत्तरी उत्तरप्रदेश के शहर मोबाइल नंबर - 7607342565, श्वेताभ वाराणासी और झारखण्ड के कुछ शहर ( धनबाद, हज़ारीबाग़, रांची बोकारो) में मोबाइल नंबर - 7786893002 से हमेशा उपलब्ध हैं। 

श्वेताभ ने बताया यह कार्य आगे भी जारी रहेगा और पूरी कोशिश रहेगी लोगों तक समय रहते हर मदद पहुंचाई जाए।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story