फेसबुक , व्हाट्सप्प के बाद इंस्टाग्राम पर भी बनारसी कर रहे हैं कोविड काल में सुकून की बात, पहुंचा रहे मदद
वाराणसी। कोरोना महामारी से लड़ने के लिए पूरा देश एकजुट हो चुका है। ऐसे में सोशल मीडिया बड़ा हथियार बनता जा रहा है। कोरोना का खतरनाक प्रभाव झेल रहा शहर बनारस भी इन दिनों सोशल मीडिया पर सुकून के पल ढूंढ रहा है साथ ही लोगों की इस महामारी के दौर में सहायता भी कर रहा है। फेसबुक और व्हाट्सअप के कई पेज जो कभी अल्हड बनारसी पन की झलक पेश करते थे आज लोगों की सहायत में दिन रात लगे हुए हैं।
इनके अलावा अब सोशल मीडिया साईट इंस्टाग्राम पर भी बनारसी अपनों और दूर-दराज़ के लोगों की मदद कर रहे हैं। इन्ही में से एक पेज इन दिनों इंस्टाग्राम पर आम से ख़ास हो गया है जिसका नाम सुकून-ए-बनारस है।
पेज एडमिन ने आदर्श सागर ने बताया कि बनारस के सुकून को दर्शान के लिए एक साल पहले यह पेज इंस्टाग्राम पर शुरू किया गया था। इसमें बनारसी अल्हड़पन के साथ रक्तदान की मुहीम चलाई जाती थी। कोरोना काल में हमने लोगों की मदद की। इस बारे लोगों को ज़्यादातर ऑक्सीजन, बेड और वेंटिलेटर की आवश्यकता पड़ रही है। विगत एक महीने में हमने अपने पेज के माध्यम से 100 से अधिक ज़रूरतमंदों को बेड, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की सुविधा मुहैया करवाई है।
इसके अलावा लगातार हम लोगों की दिक्कतों को सुन रहे हैं और उन्हें थ्रू द चैनल पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं। आदर्श सागर का साथ उनके दोस्त अनिकेत सोनकर उनका साथ दे रहे हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।